बिहार की राजधानी पटना में BPSC परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थी डटे हुए हैं. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं,
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर छात्रों के मुद्दों का राजनीतिकरण कर रहे हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रशांत किशोर को पहले इस बात पर सफ़ाई देनी चाहिए कि आख़िर अमित शाह उन्हें जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्यों बनवाया? तेजस्वी ने प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन पर भी तंज किया है. उन्होंने कहा कि वैनिटी वैन में एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बैठते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को रद्द करने की मांग को लेकर जन स्वराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में आमरण अनशन कर रहे हैं. इस दौरान वे छात्रों से संवाद भी कर रहे हैं. इन सबके बीच उनका वैनिटी वैन काफी चर्चा में रह रहा है. इस वैनिटी वैन पर तेजस्वी यादव ने भी तंज कसा है. सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव का ये वीडियो वायरल भी हो रहा है.
राजधानी पटना में BPSC परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थी डटे हुए हैं. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है. बिहार में इस वक्त BPSC परीक्षा का मुद्दा हावी दिखाई दे रहा है. ऐसे में सभी पार्टियां इस मौके को भुनाना चाहती हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
उनको मानवता से नफरत… अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस पर एलन मस्क का हमला
धू-धूकर जल रहा लॉस एंजिल्स, लोगों के घर भी हुए स्वाहा, मस्क ने भी शेयर किया खौफनाक वीडियो
Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी 23,600 के करीब