एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जहां एक शख्स अपनी जान पर खेलकर पटाखे जला रहा है, साथ ही उसके दोस्त उसको सतर्क करने की बजाये उसका इस खतरनाक खेल में साथ दे रहे हैं.
पुरुष, बहादुर के साथ ही लापरवाह भी होते है, जिस तरह वो किसी भी मुश्किल से नहीं डरते उसी तरह अपने आप को बखूबी खतरों में डालना भी जानते हैं, ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जहां एक शख्स अपनी जान पर खेलकर पटाखे जला रहा है, साथ ही उसके दोस्त उसको सतर्क करने की बजाये उसका इस खतरनाक खेल में साथ दे रहे हैं.
इस वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम बलराज नहल है, जिसने अपने हाथ में पटाखों का पूरा बॉक्स ले रखा है, अब आपको देख कर लग रहा होगा की ये लोग एक-एक कर बॉक्स से पटाखे निकालकर जलाएंगे, लेकिन वीडियो में आगे देखकर आपको नज़र आएगा की आप गलत सोच रहे थे, ये लोग पूरे पटाखों के डब्बे में एक साथ आग लगा देते हैं, और बलराज डब्बे को अपने हाथों में उठाकर आसमान की तरफ कर देते है, शुरू में तो पटाखे एक-एक कर डब्बे से बाहर निकलकर आसमान की ओर जाते हैं, लेकिन फिर दो तीन पटाखों के बाद डब्बे के सारे पटाखों में चिंगारी फैलने की वजह से पूरे डब्बे में आग लग जाती है फिर तभी बलराज डब्बे को वही फेंककर अपने दोस्तों के साथ भागने लगते हैं, गनीमत ये थी के इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई.
देखें Video:
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर balrajnahal8184 ने पोस्ट की थी अबतक इस वीडियो को 25 मिलियन से ज़्यादा व्यूज और जैसा की पुरुषों को खतरों से खेलना पसंद है, इसीलिए इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया और इस वीडियो को 1 मिलियन से ज़्यादा लाइक मिल चुके है, इसके साथ ही इसपर लोगों ने काफी मज़ेदार कमेंट भी किये है, जैसे एक यूज़र ने लिखा “ऐसे दोस्त किसी को न मिले”, दूसरे यूज़र ने लिखा “इसके नीचे सपोर्ट जरूरी है.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
Lyrid Meteor Shower on 21 April: आज रात होने वाली है उल्का बौछार, आसमान में एक साथ दिखेंगे हजारों टूटते तारे, जानें कैसे करें अपनी हर इच्छा पूरी
अखिलेश यादव के पुलिस पोस्टिंग के दावों को यूपी डीजीपी ने बताया भ्रामक, कहा- अफवाह न फैलाएं
JD Vance India visit Live: पीएम मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, बातचीत में व्यापार समझौते पर रह सकता है फोकस