Govinda and Sunita Ahuja divorce: कथित तौर पर बताया जा रहा है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा की अलग-अलग लाइफ स्टाइल ने उनके बीच दूरियां पैदा कर दी हैं.
Govinda and Sunita Ahuja divorce: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने कथित तौर पर अलग होने का फैसला किया है. इन दोनों ने यह फैसला शादी के 37 साल बाद लिया है. गोविंदा और सुनीता आहूजा अक्सर एक साथ कई शोज में साथ नजर आते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड का यह कपल बीते कुछ वक्त से एक-दूसरे से अलग रह रहा है. कथित तौर पर बताया जा रहा है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा की अलग-अलग लाइफ स्टाइल ने उनके बीच दूरियां पैदा कर दी हैं.
जूम टीवी के अनुसार गोविंदा और सुनीता आहूजा पिछले कुछ समय से अलग रह रहा है. अभी तक, न तो गोविंदा और न ही सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. बॉलीवुड नाउ के मुताबिक, गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ कथित संबंध तलाक का कारण बना है. हिंदी रश के साथ एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने अपने लाइफ स्टाइल के बारे में कुछ खुलासे किए. उन्होंने बताया कि वे ज्यादातर अलग-अलग घरों में रहते हैं क्योंकि गोविंदा अक्सर अपने बंगले में रहते हैं.
सुनीता आहूजा ने कहा, ‘हमारे पास दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने हमारा एक बंगला है. फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं. हम फ्लैट में रहते हैं जबकि वह अपनी मीटिंग के बाद देर से आते हैं. उन्हें बात करना बहुत पसंद है इसलिए वे 10 लोगों को इकट्ठा करते हैं और उनके साथ बैठकर बातें करते हैं. जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी एक साथ रहते हैं, लेकिन हम शायद ही कभी बात करते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि अगर आप बहुत ज्यादा बात करके अपनी एनर्जी बर्बाद करते हैं.’
गोविंदा के रोमांटिक पक्ष के बारे में पूछे जाने पर सुनीता आहूजा ने हंसते हुए कहा, ‘मैंने उनसे कहा है कि अगले जन्म में वे मेरे पति नहीं होंगे. वे छुट्टियों पर नहीं जाते. मैं ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाकर सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती हूं. वे काम में बहुत समय बिताते हैं. मुझे एक भी ऐसा मौका याद नहीं आता जब हम दोनों फिल्म देखने गए हों.’ गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी मार्च 1987 में हुई थी. हालांकि, इस जोड़े ने 1988 में अपनी बेटी टीना के स्वागत के बाद अपनी शादी की घोषणा की. बाद में, 1997 में उनके बेटे यशवर्धन का जन्म हुआ.
NDTV India – Latest