आदि ईरानी ने कहा, “मेरी पहली बेटी का जन्म 1995 में हुआ था और उस समय दूध की कीमत 5 रुपये थी और कभी-कभी मेरे पास वह भी नहीं होता था. मुझे हर दिन शहर में जाकर लोगों से नौकरी और रोल के लिए मिलना पड़ता था.
शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म बाजीगर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट थी. 4 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ने दुनिया भर में 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म के स्टार कास्ट बड़े स्टार बन गए. फिल्म में विक्की मल्होत्रा के रोल में नजर आए थे आदि ईरानी. हाल ही में फिल्मीतंत्र मीडिया के साथ एक बातचीत में आदि ईरानी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. एक्टर ने कहा, “मेरी पहली बेटी का जन्म 1995 में हुआ था और उस समय दूध की कीमत 5 रुपये थी और कभी-कभी मेरे पास वह भी नहीं होता था. मुझे हर दिन शहर में जाकर लोगों से नौकरी और रोल के लिए मिलना पड़ता था.मैंने अपने दोस्त का स्कूटर उधार लिया था. कभी-कभी मेरे पास टैंक भरने के लिए भी पैसे नहीं होते थे.” “जब मैं पेट्रोल नहीं खरीद पाता था, तो मैं अपने घर से बस स्टॉप तक पैदल जाता था. लोग मुझसे पूछते थे, ‘तुम बस स्टॉप पर क्या कर रहे हो?’ और मैं झूठ बोलकर कहता था कि मैं बस किसी दोस्त का इंतज़ार कर रहा हूं. वे कहते थे, ‘तुम्हें बस में क्यों जाना है?’ और फिर मैं चुपके से घर चला जाता था.”
एक्टर ने बताया कि उनके घर पर फोन नहीं था और पास के एक पीसीओ बूथ से वह फोन करते थे. बूथ वाले को उनके लिए आने वाले हर फोन के लिए वह 1 रुपये और कॉल बैक करने के लिए एक अतिरिक्त पैसे देते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत सी बिना श्रेय वाले रोल किए, क्योंकि उन्हें पैसे की ज़रूरत थी.जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी बहन अरुणा ईरानी को उनकी स्थिति के बारे में पता था, तो उन्होंने कहा, “मेरी बहन को मेरी स्थिति के बारे में पता था और उसने कई बार मदद की पेशकश की, लेकिन मैंने मना कर दिया. मैं उसका भाई हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह जीवन भर मेरी देखभाल करेगी. यह मेरा अपना संघर्ष था. और उसे अपना परिवार भी संभालना था.”
एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी ने कैसे बुरे समय से उबरने में उनकी मदद की. “लोगों को मेरी पत्नी को आदर्श मानना चाहिए. उसके बिना, मैं कभी भी वापस नहीं उठ पाता. हमारा प्रेम विवाह था, कभी-कभी मुझे अपनी पत्नी के लिए बुरा लगता था कि वह मेरे साथ फंस गई है.” बता दें कि आदि अनाड़ी (1993) और बाजीगर (1993) जैसी फिल्मों में नजए आए थे. वह सलमान खान के साथ भी फिल्म में दिखे थे.
NDTV India – Latest
More Stories
Monalisa Looks: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का स्टाइल है सबसे हटकर, इन 5 लुक्स को देखकर तो उड़ गए फैंस के होश
घायल लंगूर इलाज करवाने खुद दवा की दुकान पहुंचा, फिर ऐसे करवाई मरहम पट्टी, यूजर्स बोले- अगर यह इंसान होता तो…
सुनीता विलियम्स के सामने जब आया ‘एलियन’, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर यह क्या नजर आया- VIDEO देखिए