Stock Market Updates: अदाणी ग्रुप के कई शेयर आज हरे निशान पर खुले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी ग्रीन के शेयरों में देखी गई. शुरुआती कारोबार में इस शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा उछाल आया.
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने 3 जनवरी 2025 को सपाट शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 दोनों ही मामूली बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स 80,072.99 पर, 129.28 अंकों (0.16%) की मामूली बढ़त के साथ खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 ने 24,196.40 पर 7.75 अंकों (0.032%) की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया. हालांकि इसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में चले गए.
शुरुआती कारोबार में आई गिरावट के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई. सुबह 10 बजे के करीब BSE SENSEX 522.62 अंक (0.65%) की गिरावट के साथ 79,421.09 अंक पर और NIFTY 50 भी 135.40 अंक (0.56%) की गिरावट के साथ 24,053.25 अंक पर ट्रेड कर रहा था.
अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में तेजी
अदाणी ग्रुप के कई शेयर आज हरे निशान पर खुले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी ग्रीन के शेयरों में देखी गई. शुरुआती कारोबार में इस शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. इसके अलावा आज बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस भी शामिल हैं.
नए साल में शेयर बाजार का जोरदार स्वागत
बता दें कि बीते दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने नए साल 2025 का जोरदार स्वागत किया. बीएसई सेंसेक्स ने 1,436.30 अंक यानी 1.83% की बढ़त के साथ 79,943.71 अंक पर बंद हुआ, जो एक महीने से अधिक समय में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है. कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 1,525.46 अंक तक पहुंच गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 445.75 अंक यानी 1.88% की बढ़त के साथ 24,188.65 अंक पर बंद हुआ.
बीते दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति में बढ़ोतरी
दो दिन की लगातार तेजी से भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति में ₹8.52 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. बीएसई सेंसेक्स ने पिछले दो दिनों में कुल मिलाकर 8,52,239.27 करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण बढ़ा कर 4,50,47,345.71 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया.
विदेशी संस्थागत निवेशकों की भूमिका
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को ₹1,506.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
NDTV India – Latest
More Stories
आर्थिक समझौते की रूपरेखा पर यूक्रेन सहमत, वाशिंगटन यात्रा पर जा सकते हैं जेलेंस्की
Mahashivratri Wishes: आज महाशिवरात्रि के दिन सभी शिवभक्तों को भेजें ये शुभकामनाएं, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा
Mahashivratri 2025: भगवान शिव की इस आरती और मंत्र से करें पूजा संपन्न, मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद