उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने कहा, ‘स्कूल समिति द्वारा जमीन पर अतिक्रमण करने के बारे में शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने सर्वे किया. इसमें पुष्टि हुई कि जमीन का एक हिस्सा अब भी शिकायतकर्ताओं का है.’
संभल में 1978 में हुए दंगों के दौरान हिंदू परिवारों को भगाकर दूसरे समुदाय के लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया था. साथ ही उन्हें जमीन पर न आने की धमकी भी दी गई थी. इतना ही नहीं कब्जा की गई जमीन पर स्कूल भी बनवा दिया गया था. हालांकि अब उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने एक्शन लेते हुए कब्जा की गई जमीन को वापस हिंदू परिवारों को सौंप दिया है. 24 नवंबर की हिंसा के बाद संभल में प्रशासन की ये सबसे बड़ी कार्यवाही समझी जा रही है .जिसमें भगाए गए हिंदुओं को उनकी करोड़ों की जमीन प्रशासन ने वापस दिलाई है.
एसडीएम ने संबंधित परिवारों को काबिज कर उनकी सुरक्षा के लिए वहां पर भी पुलिस तैनात कर दी है.
NDTV India – Latest
More Stories
महंगाई के मोर्चे पर ग्रामीण भारत को राहत, कृषि और ग्रामीण मजदूरों के लिए मुद्रास्फीति कम हुई
राजस्थान : विधानसभा में मंत्री की टिप्पणी को लेकर गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही 4 बार स्थगित
प्रयागराज महाकुंभ में वायु प्रदूषण नियंत्रण का बना रिकॉर्ड