जैसे-जैसे टेम्प्रेचर गिरता है, स्किन से नेचुरल शाइन खोने लगता है. ठंडी हवाएं आपकी स्किन को ड्राई, सुस्त और बेजान बना सकती हैं. लेकिन चिंता की बात नहीं है. नरिश देने वाले सीरम आपकी स्किन को पूरी सर्दियों में नम, फ्रेश से भरी और शाइनी बनाए रखेंगे.
सर्दियों में स्किनकेयर आम स्किनकेयर से अलग हो जाती है. ठंड शुरू होते ही आपकी स्किन में बदलाव साफतौर पर नजर आने लगता है. ठंडी हवाएं चलती हैं, हवा ड्राई हो जाती है, और अचानक से आपकी स्किन खिंची-खिंची, ड्राई और कम शाइनी फील होने लगती है. आप चाहे कितना भी मॉइश्चराइज़र लगा लें, लेकिन सही सीरम के बिना सर्दियों में स्किन केयर करना आसान नहीं है.
सीरम में ऐसे तत्व होते हैं, जो आपकी स्किन को जरूरी नमी देते हैं और आपके चेहरे को फ्रेशनेस औरश् शाइनी बनाते हैं. इस लेख में, हम आपको ऐसे बेहतरीन सीरम दिखाएंगे, जो सर्दियों में आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाए रखने में मदद करेंगे.
अपने रूटीन में पेप्टाइड सीरम को शामिल करके आप केवल अपनी स्किन को हाइड्रेट ही नहीं करते, बल्कि इसे सर्दियों में भी मजबूत और लचीला बनाए रखने में मदद करते हैं. साथ ही, पेप्टाइड्स स्किन की बनावट को सुधारने में मदद करते हैं, जिससे आपका चेहरा बेहद सॉफ्ट नजर आने लगता है.
1. Minimalist 0.3% Retinol Anti-Ageing Night Serum – 30 ml
2. DERMISTRY Pure 16% Vitamin C 1% Alpha Arbutin Dark Spot Corrector Serum- 30 ml
3. Pilgrim 10% Vitamin C Face Serum With Niacinamide And Kakadu Plum – 30 ml
4. Minimalist Hyaluronic Acid 2% Serum – 30 ml
5. Pilgrim Glycolic Acid-AHA, Salicylic Acid-BHA, PHA Face Exfoliator-Peeling Solution Serum
6. Plum 10% Niacinamide Face Serum With Rice Water – 30 ml
7. Himalaya Dark Spot Clearing Turmeric Face Serum – 30ml
8. PLIX THE PLANT FIX Pineapple De-Pigmentation Dewy Serum With Alpha Arbutin – 30 ml
सर्दियों में स्किन की केयर काफी मुश्किल होती है. सही सीरम के साथ, आप यह सुनिश्चित कर सकती हैं कि आपकी स्किन ठंडे मौसम के बावजूद ताजगी से भरी, नम और चमकदार रहे. चाहे आप हाइड्रेशन बढ़ाना चाहें, ड्राईनेस से लड़ना हो या फाइन लाइन्स को स्मूथ करना चाहें, सही सीरम सब कुछ बदल सकता है. तो, इन सर्दियों से जुड़ी स्किन केयर आइटम्स को खरीदना शुरू कर दें.
NDTV India – Latest