यहां हम बात कर रहे हैं ऐसा फिल्म की जिसकी कहानी गांव के दो क्रिकेट प्रेमियों की हैं. ये क्रिकेट में इतना रमे हुए हैं कि इन्हें कुछ और सूझता ही नहीं है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के मैदान में दुश्मनी तो कुछ दिन पहले अआपने देखी ही होगी. इस दुश्मनी में इस बार बाजी ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच भी क्रिकेट के मैदान में जो जंग होती है, उसका कोई तोड़ नहीं है. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया पाकिस्ताम को छोड़िए, कुछ दिन पहले क्रिकेट के मैदान में ससुर-दामाद के बीच जो दुश्मनी देखने को मिली, उससे कमाल तो कुछ हो ही नहीं सकता. तभी तो साउथ की इस कम बजट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और जब ओटीटी पर आई तो खूब तारीफें लूटी.
यहां हम बात कर रहे हैं लब्बर पांडु फिल्म की. लब्बर पांडु एक तमिल फिल्म है. जिसकी कहानी गांव के दो क्रिकेट प्रेमियों की हैं. ये क्रिकेट में इतना रमे हुए हैं कि इन्हें कुछ और सूझता ही नहीं है. क्रिकेट के जोश में घर परिवार तक भूल जाते हैं और होने वाले ससुर-दामाद होने के बावजूद क्रिकेट के मैदान में कट्टर दुश्मनों की तरह पेश आते हैं. फिल्म की कहानी बहुत ही प्यारी और कनेक्ट करने वाली है, तभी इसे सिनेमाघरों में जमकर प्यार मिला.
लब्बर पांडु का बजट लगभग पांच करोड़ रुपये बताया जाता है और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म ने अपने बजट का आठ गुना वसूलकर दिखा दिया कि बॉक्स ऑफिस पर कंटेंट के अलावा कुछ नहीं चलता और फिल्म अच्छी तो फिर कुछ मायने नहीं रखता है.
लब्बर पांडु 18 अक्तूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को हिंदी में भी देखा जा सकता है. लब्बर पांडु का डायरेक्शन तमिलरासन पशामुथु ने किया है. लब्बर पांडु में स्वासिका, संजना कृष्णमूर्ति, गीतू दिनेश और हरीश कल्याण हैं. फिल्म में म्यूजिक शॉन रोल्डन का है.
NDTV India – Latest
More Stories
Lyrid Meteor Shower on 21 April: आज रात होने वाली है उल्का बौछार, आसमान में एक साथ दिखेंगे हजारों टूटते तारे, जानें कैसे करें अपनी हर इच्छा पूरी
अखिलेश यादव के पुलिस पोस्टिंग के दावों को यूपी डीजीपी ने बताया भ्रामक, कहा- अफवाह न फैलाएं
JD Vance India visit Live: पीएम मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, बातचीत में व्यापार समझौते पर रह सकता है फोकस