Amaran 3 days box office collection : बॉलीवुड की दो मचअवेटेड फिल्में अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है.
Amaran Box Office Collection Day 3 : बॉलीवुड की दो मचअवेटेड फिल्में अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. वहीं दोनों ही फिल्मों ने 50 करोड़ पार की वर्ल्डवाइड ओपनिंग की है. लेकिन इन दो फिल्मों से पहले बॉक्स ऑफिस पर साउथ की 130 करोड़ वाली फिल्म अमारन ने दस्तक दी थी, जो ब्लॉकबस्टर ओपनिंग करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा 4 दिन में पार कर लेगी. वहीं पहले वीकेंड पर बजट की कमाई यह फिल्म हासिल कर लेगी.
Amaran Box office collection & Budget
राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित और शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी रा अभिनीत अमारन ने तमिलनाडु में तीसरे दिन अपना सबसे बड़ा कलेक्शन हासिल किया, क्योंकि फिल्म ने 17 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 21.75 करोड़ तक पहुंचा है. वहीं तीन दिनों में यह कमाई 62.30 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 100 करोड़ तक पहुंचा जाएगा.
2 दिन की कमाई देखें तो पहले दिन 21.4 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की, जिसमें तमिल में 17.45 करोड़, कन्नड़ में 2 लाख, हिंदी में 12 लाख, तेलुगू में 3.8 लाख और मलयालम 1 लाख की कमाई फिल्म ने की. दूसरे दिन 19.15 करोड़ की कमाई फिल्म ने की, जिसमें तमिल में 16.15 करोड़, कन्नड़ में 8 लाख, हिंदी में 1 लाख, तेलुगू में 2.9 करोड़ और मलयालम में 1 लाख की कमाई हासिल की.
बता दें, युद्ध पर आधारित फिल्म अमारन अपने चौथे दिन बजट की कमाई हासिल कर सकती है. जबकि अगर ऐसा ही परफॉर्मेंस रहा तो यह फिल्म 200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. हालांकि वीकडेज में कैसा हाल होगा यह देखना दिलचस्प होगा.
NDTV India – Latest
More Stories
कनाडा में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह : हिंदू मंदिर पर हमले की घटना पर भड़के एस जयशंकर
शारदा सिन्हा के बेटे से पीएम मोदी ने फोन पर की बात, बोले- संयम रखें छठी मैया सब ठीक करेंगी
Onion Kitchen Hacks: खांसी होगी दूर, मस्से होंगे छू और एक-एक सफेद बाल हो जाएगा काला, प्याज के ये हैक्स बदल देंगे लाइफ