हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर तो ढेर हो गई. लेकिन यू ट्यूब पर इस तेजी से पसंद की गई कि हिट्स की गिनती करना भी आसान नहीं है.
साउथ इंडियन मूवीज की बात ही अलग है. कुछ फिल्में इस कदर थियेटर में हिट होती हैं कि उनका जलवा ही खत्म नहीं होता. और, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग पाती और फ्लॉप होकर उतर जाती हैं. पर, ये कहना कि ऐसी फिल्में बेकार होती हैं, ये सो फीसदी सही नहीं होगा. क्योंकि ऐसी फिल्में भी ओटीटी या सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म पर जमकर पसंद की जाती हैं. हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर तो ढेर हो गई. लेकिन यूट्यूब पर इस तेजी से पसंद की गई कि हिट्स की गिनती करना भी आसान नहीं है.
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं इस फिल्म का नाम है डबल इस्मार्ट (Double Ismart). साउथ इंडियन मूवीज के जाने माने स्टार राम पोथिनेनी की ये फिल्म आप यूट्यूब पर आरकेडी स्टूडियोज के चैनल पर देख सकते हैं. ये फिल्म 11 दिसंबर 2024 को ही इस चैनल पर अपलोड की गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया था. लेकिन यूट्यूब पर फिल्म को ताबड़तोड़ देखा जा रहा है. इस फिल्म को इतने कम समय में दस करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं. और एक मिलियन यूजर्स तो ऐसे हैं जो फिल्म को लाइक भी कर चुके हैं.
राम पोथिनेनी की इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आ चुके हैं. इनके अलावा फिल्म में काव्या थापर, अली, सायजी शिंदे औऱ मकरंद देशपांडे भी नजर आए. ये फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जो हमेशा के लिए अमर होना चाहता था. इसलिए अपनी मेमोरीज किसी और के दिमाग में शिफ्ट करना चाहता है. इस के लिए वो इस्मार्ट शंकर को चुनता है. लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाता. इस दौरान इस साइंस फिक्शन मूवी में जबरदस्त एक्शन भी नजर आता है.
NDTV India – Latest
More Stories
Holika dahan 2025 : होलिका दहन के लिए है सिर्फ 47 मिनट का मुहूर्त, रहेगा भद्रा का साया
Haldi dudh health benefits : हल्दी दूध पीने का सही तरीका क्या है, आइए जानते हैं
Sheetala Ashtami 2025: मार्च में किस दिन रखा जाएगा शीतला अष्टमी का व्रत, यहां जानिए पूजा विधि