आरोपी और पीड़ित दोनों गोविंदपुरी की गली नंबर 6, 482 में बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराएदार हैं और उनका शौचालय साझा था. जिसके लेकर उनमें झगड़ा हो गया.
रात 12:07 बजे थाना गोविंदपुरी में झगड़े की पीसीआर कॉल मिली. जिसमें दो पड़ोसियों ने एक दूसरे को पीटा और सुधीर, उसके भाई प्रेम और उनके दोस्त सागर को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. सुबह करीब 3 बजे एमएलसी कॉल मिली कि सुधीर की मौत हो गई है और प्रेम (22) बयान देने की हालत में नहीं है और सागर (20 वर्ष) को छुट्टी दे दी गई है.
आरोपी भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटों संजय (20 वर्ष), राहुल (18), “ए” (नाबालिग) को हिरासत में लिया गया है. भीकम गोविंदपुरी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता है. आरोपी और पीड़ित दोनों गोविंदपुरी की गली नंबर 6, 482 में बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराएदार हैं और उनका शौचालय साझा था. झगड़ा तब शुरू हुआ जब ए ने साझा शौचालय का इस्तेमाल किया और फ्लश नहीं किया.
मृतक के सीने पर दिल के पास तथा चेहरे और सिर पर रसोई के चाकू से वार के निशान हैं. क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है. थाना गोविंदपुरी में हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।
NDTV India – Latest
More Stories
FBI की अगुवाई के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव ; डोनाल्ड ट्रंप
GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में’ के नए ट्विस्ट से सावी और रजत की जिंदगी में आएगा भूचाल, एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने दिया नया अपडेट
पहले हीरोइन को मारा जोरदार थप्पड़, फिर खुद ही फूट फूट कर रोने लगा ये हीरो