December 31, 2024
साड़ी पहन, जमीन पर बैठकर रानी चटर्जी ने मिट्टी के चूल्हे पर पकाया खाना, वायरल हुआ वीडियो 

साड़ी पहन, जमीन पर बैठकर रानी चटर्जी ने मिट्टी के चूल्हे पर पकाया खाना, वायरल हुआ वीडियो ​

भोजपुरी फिल्म जगत की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाती दिखाई दीं.

भोजपुरी फिल्म जगत की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाती दिखाई दीं.

भोजपुरी फिल्म जगत की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म ‘माइके के टिकिट कटा दी पिया’ के सेट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाती दिखाई दीं. अभिनेत्री ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग में सबसे अच्छी बात क्या है. आगामी फिल्म से जुड़ी पोस्ट हो या जिंदगी से जुड़ी कोई और अपडेट, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने प्रशंसकों को नए-नए पोस्ट से मुखातिब कराती रहती हैं. इसका सबूत है उनका इंस्टाग्राम.

आगामी फिल्म ‘माइके के टिकिट कटा दी पिया’ के सेट से इंस्टाग्राम पर एक ताजा पोस्ट साझा कर रानी चटर्जी ने कैप्शन में गांव के लिए एक लाइन में ही अपने जज्बात को उतार दिया. उन्होंने लिखा, “फिल्म की शूटिंग की सबसे अच्छी बात है कि इससे गांव के जीवन का बहुत अच्छा अनुभव मिलता है. माइके के टिकिट कटा दी पिया के सेट पर”.

रानी चटर्जी इंटरनेट पर छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ‘माइके के टिकिट कटा दी पिया’ सेट से एक पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को बताया था कि सर्दी बढ़ चुकी है. तस्वीरों में अभिनेत्री लाल रंग की साड़ी के साथ शॉल ओढ़े नजर आईं. भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने शूटिंग से इतर छत पर किए अपने वर्कआउट का वीडियो भी साझा किया था. वीडियो के साथ अभिनेत्री ने लिखा था, “जब भी वक्त मिले, गांव की सुबह और छत पर धूप. शूट से पहले कुछ कैलोरी बर्न की. नोट- सिंदूर शूट के लिए लगाया है”. वीडियो की शुरुआत में वह ‘कॉफी’ पीती दिखी थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी पिछली बार शो ‘बेटी हमारी अनमोल’ में दिखी थीं. इसमें रानी के साथ लीड रोल में जूही असलम और प्रथम कुंवर दिखे थे. वह ‘मस्तराम’, ‘वर्जिन भास्कर 2’ और ‘वो पहला प्यार’ जैसे वेब शो में भी काम कर चुकी हैं. रानी के पास ‘ए बैड मैन बाबू’, ‘परिवार के बाबू’, ‘भाभी मां’, ‘नाचे दूल्हा गली-गली’ और ‘मेरा पति मेरा देवता है’ भी है.

रानी की गिनती इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में की जाती है. वह ‘दामाद जी’, ‘बंधन टूटे ना’, ‘त्योहार’, ‘दिलजले’, ‘फूल बनल अंगार’, ‘गंगा यमुना सरस्वती’ और ‘धड़केला तोहरे नामे करेजवा’ जैसी सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रानी रोहित शेट्टी के स्टंट पर आधारित शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में भी भाग ले चुकी हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.