सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ऐसे थे जैस्मीन भसीन के रिश्ते, एक्ट्रेस ने बताया किस तरह बिहेव करते थे बिग बॉस विनर​

 सिद्धार्थ शुक्ला को गुजरे कुछ साल हो चुके हैं. लेकिन उनके चाहने वाले और उनके साथ काम करने वाले कभी उन्हें भूल नहीं पाएंगे. टीवी एक्ट्रेस और अब पंजाबी फिल्मों की हीरोइन बन चुकी जैस्मीन भसीन भी ऐसी ही आर्टिस्ट में से एक हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे कुछ साल हो चुके हैं. लेकिन उनके चाहने वाले और उनके साथ काम करने वाले कभी उन्हें भूल नहीं पाएंगे. टीवी एक्ट्रेस और अब पंजाबी फिल्मों की हीरोइन बन चुकी जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) भी ऐसी ही आर्टिस्ट में से एक हैं. जो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम किए हुए दिनों को भुला नहीं पाती हैं. एनडीटीवी ने जैस्मीन भसीन से उन दिनों पर खास बातचीत की. जिसमें जैस्मीन भसीन ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग कैसी थी. आपको बता दें कि जैस्मीन भसीन ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शो दिल से दिल तक में काम किया था.

कैसी थी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बॉन्डिंग? (Sidharth Shukla and Jasmin Bhasin Bonding)

जैस्मीन भसीन ने सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस में भी काफी सपोर्ट किया था. एनडीटीवी ने जानना चाहा कि उनकी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कैसी बॉन्डिंग थी, जो वो अपने डिसिजन को लेकर एकदम क्लियर थीं. जैस्मीन भसीन ने बताया कि जब उन्होंने दिल से दिल तक शो की शूटिंग शुरू की थी, तब सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई दोनों ही काफी सीनियर एक्टर्स थे. ऐसे में उनके साथ काम करने को लेकर जैस्मीन भसीन काफी डरी हुई थीं. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला हर वक्त उन्हें मोटिवेट करते थे. कई बार तो ऐसा भी होता था कि उनकी शूटिंग नहीं होती थी, फिर भी वो सेट पर आते थे, ताकि जैस्मीन भसीन को चियर अप कर सकें. इस तरह से वो हर बार उन्हें कंफर्टेबल करते थे. 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

जैस्मीन भसीन और सिद्धार्थ शुक्ला का शो (Sidharth Shukla and Jasmin Bhasin Show)

शो दिल से दिल तक, साल 2017 में कलर्स टीवी पर शुरू हुआ था. इस शो की कहानी कुछ कुछ मूवी चोरी चोरी चुपके चुपके जैसी ही थी. जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला, पार्थ के रोल में थे. रश्मि देसाई शरवरी बनी थीं और तानी के रोल में थी जैस्मीन भसीन. जो एक यंग बबली गर्ल के रूप में शो में एंट्री लेती हैं. और, फिर कपल की खातिर सेरोगेट मदर बनती हैं. स्टोरी आगे चल कर एक लव ट्रायंगल में बदल जाती है. 
 

 NDTV India – Latest 

Related Post