Sunita Williams Return: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की लैंडिंग समुद्र में होगी और जैसे ही उनका स्पेक्राफ्ट पानी में टच करेगा. NASA की रिकवरी टीम उन्हें बाहर निकालने के लिए तैयार होगी.
अंतरिक्ष से वापस आने के बाद क्या होता है? NASA ने इसके लिए चार बड़े स्टेप्स तैयार किए हैं. लैंडिंग के तुरंत बाद सुनीता विलियम्स जैसे अंतरिक्ष यात्रियों की जिंदगी में क्या-क्या होगा? क्या वो सीधे घर जा सकेंगी या लंबी मेडिकल चेकअप और टेस्टिंग से गुजरना पड़ेगा? NASA ने इसके लिए चार बड़े स्टेप्स तैयार कर रखे हैं. आइए, जानते हैं कि लैंडिंग के तुरंत बाद सुनीता विलियम्स की जिंदगी में क्या-क्या होगा?
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 9 महीने तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे रहे. उनकी वापसी एक हफ्ते में होनी थी. लेकिन मिशन 9 महीने लंबा खिंच गया और अब आखिरकार वो धरती पर लौट रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि जैसे ही उनकी लैंडिंग होगी, क्या होगा? क्या वो सीधे अपने परिवार से मिल सकेंगी? या NASA के स्ट्रिक्ट प्रोटोकॉल के तहत उन्हें कुछ खास स्टेप्स से गुजरना पड़ेगा? NASA के मुताबिक, जैसे ही सुनीता विलियम्स फ्लोरिडा के तट पर स्प्लैशडाउन करेंगी, उनके साथ ये 4 अहम काम किए जाएंगे.
हेल्थ इमरजेंसी: तुरंत मेडिकल चेकअप होगा
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की लैंडिंग समुद्र में होगी और जैसे ही उनका स्पेक्राफ्ट पानी में टच करेगा. NASA की रिकवरी टीम उन्हें बाहर निकालने के लिए तैयार होगी. सबसे पहला काम होगा – मेडिकल टेस्टिंग. जीरो ग्रैविटी में 9 महीने रहने के बाद शरीर को वापस धरती की ग्रैविटी में एडजस्ट करना बहुत मुश्किल होता है. एस्ट्रोनॉट्स को बाहर निकालते ही स्ट्रेचर पर लिटा दिया जाता है, क्योंकि उनके शरीर में तुरंत चलने की ताकत नहीं होती. सबसे बड़ा इशू होता है डिजीनेस, लो ब्लड प्रेशर और बैलेंस लॉस. कुछ एस्ट्रोनॉट्स को तो चक्कर भी आते हैं और खड़ा रहना मुश्किल हो जाता है. NASA के मेडिकल एक्सपर्ट्स उनकी ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, और न्यूरोलॉजिकल रिस्पॉन्सेज चेक करेंगे ताकि ये पता चले कि वो सेफ हैं या नहीं.
NASA के कंट्रोल में रहेंगे, सीधा जॉनसन स्पेस सेंटर भेजा जाएगा
मेडिकल चेकअप के बाद अगला बड़ा स्टेप होगा उन्हें NASA के जॉनसन स्पेस सेंटर, ह्यूस्टन भेजना. वहां उनके लिए स्पेशल क्वार्टर बनाए गए हैं, जहां वो कुछ दिनों तक रहेंगे. ये NASA का स्ट्रिक्ट रूल है. कोई भी एस्ट्रोनॉट सीधे घर नहीं जा सकता. इस दौरान NASA के फ्लाइट सर्जन उनकी हेल्थ को मॉनिटर करेंगे और देखेंगे कि उनका शरीर वापस धरती के माहौल में एडजस्ट हो रहा है या नहीं.
मिशन डीब्रीफिंग – हर डिटेल रिपोर्ट करनी होगी
इसके बाद शुरू होगा तीसरा अहम काम – NASA के वैज्ञानिकों को पूरी रिपोर्ट देना. क्योंकि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने ISS पर 9 महीने बिताए. NASA को उनके अनुभवों की हर छोटी-बड़ी डिटेल चाहिए होगी. खासकर बोइंग स्टारलाइनर की फेलियर रिपोर्ट, क्योंकि इस मिशन में हीलियम लीक्स और थ्रस्टर फेलियर जैसे कई बड़े इशूज आए थे. NASA ये समझना चाहेगा कि स्पेसक्राफ्ट फेल कैसे हुआ और भविष्य में इसे कैसे सुधारा जा सकता है.
फैमिली से मिलेंगे, लेकिन पब्लिक अपीयरेंस पर रोकट
अब आता है चौथा और सबसे इमोशनल स्टेप – फैमिली रीयूनियन… सुनीता विलियम्स ने खुद कहा था कि ये 9 महीने उनके लिए मुश्किल थे. लेकिन उनके परिवार के लिए और भी ज्यादा. खासकर उनके डॉग्स और परिवार, जो हर दिन उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, NASA का एक और रूल है. कोई भी एस्ट्रोनॉट पब्लिक अपीयरेंस तुरंत नहीं कर सकता. उन्हें पहले NASA की साइकोलॉजिकल और फिजिकल रिकवरी पूरी करनी होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
Sunita Williams: आज हमारी दुआएं कबूल हुईं….सुनीता विलियम्स की वापसी पर आर माधवन ने लिखा ये मैसेज
भाई के संगीत में ‘ड्रामा क्वीन’ गाने पर डांस कर रही थी महिला, बीच में दादी ने किया कुछ ऐसा, Video से नहीं हटेंगी नज़रें
Exclusive: सुनीता विलियम्स जल्द आएंगी भारत…: NASA एस्ट्रोनॉट की कजिन ने बताया