सोनिया और सोरोस के बीच साठगांठ का मामला गंभीर : सोरोस को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला​

 केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरेस के बीच साठगांठ की जो बातें उजागर हुई हैं, वो गंभीर मामले हैं. 

भारत के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने वाले जॉर्ज सोरोस (George Soros) के साथ कांग्रेस पार्टी के रिश्तों को लेकर बीजेपी लगातार हमलवार है. बीजेपी की तरफ से रविवार को आरोप लगाया गया था कि सोनिया गांधी जिस संगठन FDL-AP की सह-अध्यक्ष हैं, उसके रिश्ते जॉर्ज सोरोस के साथ हैं. इस बीच सोमवार को इस मुद्द को लेकर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने जोरदार हमला बोला. रिजिजू ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसे मैं राजनीति से इतर उठाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच साठगांठ की जो बातें उजागर हुई हैं, वो गंभीर मामले हैं. 

#WatchLive

Hon’ble Union Minister of Parliament Affairs & Minority Affairs Shri @KirenRijiju ji addressing a Press Conference in New Delhi. https://t.co/c8nV9RRigB

— Office of Kiren Rijiju (@RijijuOffice) December 9, 2024

बीजेपी ने क्या सवाल उठाया था? 
बीजेपी की तरफ से तरफ से सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाया गया था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि एफडीएल-एपी फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी, जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित एक संगठन से जुड़ी हुई हैं. बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि यह कनेक्शन भारत के विकास को रोकने के जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस पार्टी के साझा लक्ष्य को भी दर्शाता है. 

बीजेपी की तरफ से लिखा गया था कि एफडीएल-एपी फाउंडेशन ने अपने विचार व्यक्त किए हैं कि कश्मीर को एक अलग इकाई के रूप में माना जाए. सोनिया गांधी और एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में कश्मीर के विचार का समर्थन करने वाले संगठन के बीच यह जुड़ाव भारत के आंतरिक मामलों पर विदेशी संस्थाओं के प्रभाव और ऐसे संबंधों के राजनीतिक प्रभाव को बताता है.  

बीजेपी ने संसद में भी उठाया था मुद्दा
 कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी के अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से संबंध होने और उन पर देश की सरकार और संसद को अस्थिर करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर विपक्ष के हंगामे के कारण शुक्रवार को संसद में भी हंगामा देखने को मिला था. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया था कि, ‘‘कांग्रेस का हाथ सोरोस के साथ.”

गिरिराज सिंह ने राहुल और सोनिया पर साधा निशाना
 सोनिया गांधी के ऊपर लगे आरोपों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “सोनिया गांधी राहुल गांधी देशद्रोह का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जॉर्ज सोरोस की भाषा यहां राहुल गांधी बोलते हैं, राहुल गांधी की भाषा वहां सोरोस बोलते हैं. भारत विरोधी लोगों को वो फंडिंग करते हैं. इस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग देश को तोड़ने पर लगे हुए हैं और राहुल गांधी उसका नेतृत्व कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-:

‘राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस हैं, दो शरीर एक आत्मा…’ BJP ने कसा तंज तो कांग्रेस ने भी दे दिया जवाब

 NDTV India – Latest