हमारा क्या कसूर था मां… हैदराबाद में दो बच्चों का गला रेतने के बाद महिला ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरा मामला​

 महिला की परिवार में लगातार बहस होती रहती थी. झगड़े के दौरान उसका पति कथित तौर पर कहता था, “यदि तुम मरना चाहती हो, तो मर जाओ.” अपने सुसाइड नोट में तेजस्विनी ने कहा कि इन परिस्थितियों के कारण उसने अपने बच्चों को मार डाला और खुद भी जान दे दी. महिला की परिवार में लगातार बहस होती रहती थी. झगड़े के दौरान उसका पति कथित तौर पर कहता था, “यदि तुम मरना चाहती हो, तो मर जाओ.” अपने सुसाइड नोट में तेजस्विनी ने कहा कि इन परिस्थितियों के कारण उसने अपने बच्चों को मार डाला और खुद भी जान दे दी. NDTV India – Latest