इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद उनकी एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो का टीजर फैंस के साथ शेयर कर दिया है.
इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद उनकी एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो का टीजर फैंस के साथ शेयर कर दिया है. दरअसल, वह पंजाबी सिंगर प्रीत इंदर के साथ गाने तेरे करके में नजर आने वाली हैं, जिसका एक पोस्टर और टीजर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें नताशा स्टनिंग शिमरी आउटफिट में प्रीत इंदर के साथ रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं. टीजर को देखने के बाद हार्दिक पांड्या के भाई ने ब्लैक हार्ट इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर किया है.
नताशा स्तांकोविक ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, तैयार हो जाइए तेरे करके पर ग्रूव करने के लिए. टीजर आ गया है यूट्यूब पर. 8 अक्टूबर को पूरा गाना रिलीज होगा. इसे देखने के बाद फैंस ने अमेजिंग कमेंट में लिखा है. जबकि एक यूजर ने लिखा, गर्ल आपके लिए खुश हूं.
NDTV India – Latest
More Stories
Mahakumbh 2025: क्यों बन गया इतना खास? जानिए धर्म से लेकर अर्थशास्त्र कैसे सधा
गौतम अदाणी ने महाकुंभ में सेवा के अनुभव को किया साझा, बोले – तेरा तुझको अर्पण
सोहम शाह की फिल्म Crazxy का गाना ‘गोली मार भेजे में’ रिलीज, राखी सावंत और पूनम पांडे ने लगाया कॉमेडी का तड़का