राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से हाल ही में एक आंदोलन शुरू किया है, जिसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र में बैंकों के कर्मचारी ग्राहकों से मराठी में बात करें.
मुंबई के डोंबिवली में मंगलवार को मराठी में बात नहीं करने को लेकर दो महिलाओं के साथ मारपीट की गई. इनमें से एक महिला ने अपनी गोद में एक बच्चा ले रखा था. मराठी में बोलने की जगह हिंदी में ‘माफ़ करें’ कहने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्हें पीट दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रही है.
घटना सुबह उस समय हुई जब दोपहिया गाड़ी पर सवार महिलाएं जहां रहती हैं उस हाउसिंग सोसाइटी के अंदर जा रही थी. जब स्कूटी चला रही महिला ने अंदर जाने से रोकने पर वहां मौजूद युवक से “माफ़ करें” कहा, तो उसने नाराज होकर उससे मराठी में बात करने की मांग की.
महिलाओं ने विष्णुनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उसी बिल्डिंग में रहने वाले शख्स ने पीछे बैठी महिला की बांह मरोड़ दी.
विवाद के समय आरोपी के परिवार की चार-पांच महिलाएं और दो युवक वहां पहुंचे और कथित तौर पर दोनों महिलाओं की पिटाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने भी कहा कि उन्हें गोद में लिए नौ महीने के बच्चे की भी चिंता नहीं थी.
शिकायतकर्ता ने कहा कि ‘माफ करना’ कहना एक सामान्य शिष्टाचार है, लेकिन आरोपी का रिएक्शन बेहद बुरा था.
वहीं विष्णु नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संजय पवार ने कहा कि जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह घटना किसी पुराने विवाद से शुरू हुई है.
गौरतलब है कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से हाल ही में एक आंदोलन शुरू किया है, जिसमें मांग की गई थी कि महाराष्ट्र में बैंकों के कर्मचारियों को ग्राहकों से मराठी में बात करनी चाहिए.
बाद में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कहा कि मनसे कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले लोग बैंक शाखाओं में जा रहे हैं और कर्मचारियों को धमका रहे हैं. बाद में राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से आंदोलन बंद करने को कहा.
NDTV India – Latest
More Stories
BSF ने जवान को हिरासत में लिए जाने को लेकर पाक रेंजर्स के समक्ष दर्ज कराया विरोध
Exclusive: ‘आतंकियों ने पूछा-हिंदू कौन है, हाथ उठाते ही पापा को मार दी गोली’… बेटे ने सुनाई खौफनाक आपबीती
ICSE ISC, Result 2025 : आईसीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे, results.cisce.org पर करें चेक