हिज्बुल्लाह पर इजरायल के भीषण हमले, इराक ने अरब देशों के नेताओं की बैठक बुलाई​

 इजरायली सेना ने सोमवार को देर रात में कहा कि पिछले 24 घंटों में लेबनान में हवाई हमलों में ईरान समर्थित समूह हिज़्बुल्लाह के 1,300 से ज़्यादा ठिकानों को निशाना बनाया गया. सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमलों में “1300 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया.” उधर, इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने अरब देशों के नेताओं की तत्काल बैठक बुलाने का आह्वान किया है. तुर्की ने कहा है कि इजरायली हमलों से मध्य-पूर्व में अराजकता और अधिक फैलने का खतरा है.

इजरायली सेना ने सोमवार को देर रात में कहा कि पिछले 24 घंटों में लेबनान में हवाई हमलों में ईरान समर्थित समूह हिज़्बुल्लाह के 1,300 से ज़्यादा ठिकानों को निशाना बनाया गया. सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमलों में “1300 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया.” उधर, इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने अरब देशों के नेताओं की तत्काल बैठक बुलाने का आह्वान किया है. तुर्की ने कहा है कि इजरायली हमलों से मध्य-पूर्व में अराजकता और अधिक फैलने का खतरा है.

इजरायली सेना की ओर से पहले दिए गए बयान में स्पष्ट किया गया था कि लक्ष्यों में “भवन, वाहन और इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं जहां रॉकेट, मिसाइल, लांचर और मानव रहित एरियल व्हीकल खतरा पैदा करते हैं.”

सोमवार को एक अलग बयान में इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि “इस दिन हमने हजारों रॉकेट और गोला-बारूद को नष्ट कर दिया.”

हिज्बुल्लाह की बर्बादी के नतीजे सामने आए

गैलेंट ने सोमवार को कहा कि यह ऑपरेशन का एक महत्वपूर्ण उच्च चरण है. उन्होंने कहा, “हिजबुल्लाह के लिए अपनी स्थापना के बाद से यह सबसे कठिन सप्ताह है, नतीजे खुद ही सब कुछ बयां कर रहे हैं.”

हमास के खात्मे की खाई थी कसम, फिर हिज्बुल्लाह से क्यों भिड़ा? एक्सपर्ट्स से समझिए क्या चाहता है इजरायल

उन्होंने कहा, “सप्ताह की शुरुआत में की गई कार्रवाईयों  के नतीजे में कई आतंकवादी घायल हो गए और पूरी यूनिट युद्ध से बाहर हो गई” उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह के एलीट राडवान फोर्स को “एक घातक झटका” लगा है, जिसमें “क्षेत्रीय और ब्रिगेड कमांडरों सहित शीर्ष कमांडरों” की मौत हो गई है. उन्होंने शुक्रवार को हुए हमले का जिक्र किया, जिसमें अन्य लोगों के अलावा एलीट फोर्स के प्रमुख इब्राहिम अकील की भी मौत हो गई थी.

हिजबुल्लाह का दावा- कमांडर अली कराके जीवित

दूसरी तरफ लेबनान के हिजबुल्लाह ने कहा है कि कमांडर अली कराके, जिनके बारे में एक सूत्र ने बताया था कि वे सोमवार को बेरूत पर इजरायली हमले का निशाना बने थे, जीवित हैं और सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं. ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि “कमांडर अली कराके स्वस्थ हैं… और सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं.”

इजरायली हमलों के नतीजों की समीक्षा के लिए बैठक

इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने इजरायल द्वारा लेबनान पर हमले तेज करने के बाद सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान इससे हटकर अरब के नेताओं की तत्काल बैठक बुलाने का आह्वान किया.

हिज्बुल्लाह और हमास से जंग के बीच इजरायल में एक हफ्ते के लिए इमरजेंसी का ऐलान

सुदानी ने एक बयान में कहा, “इराक अरब के नेताओं के डेलिगेशन की एक बैठक तत्काल बुलाने का आह्वान करता है. लेबनान में हमारे शांतिपूर्ण लोगों पर ज़ायोनी (इजरायली) हमले के नतीजों की समीक्षा करने और उसके आपराधिक व्यवहार को रोकने के लिए संयुक्त रूप से काम करने के लिए बैठक हो.”

तुर्की ने सोमवार को चेतावनी दी कि लेबनान पर इजरायल के हमलों से मध्य पूर्व में और अधिक “अराजकता” पैदा होने का खतरा है. दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के गढ़ों पर इजरायली हमलों के बाद विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “लेबनान पर इजरायल के हमले पूरे क्षेत्र को अराजकता में धकेलने के उसके प्रयासों में एक नया चरण है.”

यह भी पढ़ें –

इजरायल ने हिज्बुल्लाह के 800 ठिकानों पर बरसाए बम, 24 बच्चों समेत 356 की मौत; 5000 जख्मी

इजरायल में हिज्‍बुल्‍लाह का मिसाइल और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमला, UN ने लेबनान के ‘एक और गाजा’ बनने की जताई आशंका

 NDTV India – Latest