हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन-कौन बना मंत्री​

 झारखंड में हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. आज 11 विधायक मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर रहे हैं.

हेमंत सोरेन सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है. फिलहाल शपथ समारोह चल रहा है. शपथ समारोह में 11 मंत्री शपथ ले रहे हैं. कांग्रेस नेता राधाकृष्ण किशोर ने झारखंड मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं JMM विधायक दीपक बिरुआ ने झारखंड मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. इसके अलावा JMM विधायक चमरा लिंडा और RJD नेता संजय प्रसाद यादव ने झारखंड मंत्री के रूप में शपथ ली.

कौन-कौन बना मंत्री

चमरा लिंडादीपक बिरुआराधा कृष्ण किशोरसंजय प्रसाद यादवरामदास सोरेनइरफान अंसारीहफीजुल हसनदीपिका पांडे सिंहयोगेंद्र प्रसादसुदिव्य कुमारशिल्पी नेता तिर्की

कांग्रेस की ओर से मंत्रियों के नाम तय ना हो पाने से कैबिनेट का विस्तार अटका हुआ था. लेकिन सरकार में भागीदारी का समीकरण साफ हो गया था. उसके बाद ये शपथ समारोह हो रहा है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई. राजभवन के अनुसार समारोह की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी द्वारा शपथ लेने के साथ हुई.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक मरांडी को 28 नवंबर को कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था. नियमित स्पीकर के चुने जाने तक वे सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे. मरांडी के शपथ लेने के बाद मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. 

 NDTV India – Latest