अक्षय कुमार की खराब एक्टिंग देख झल्ला गई थीं श्रीदेवी, गुस्से में डायरेक्टर से कही इतनी बड़ी बात, फिर कभी साथ नहीं किया काम​

 अक्षय कुमार ने जब फिल्म इंड्स्ट्री में कदम रखा था, तब ही श्रीदेवी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थीं. तब उन्हें श्रीदेवी के साथ मूवी मेरी बीवी का जवाब नहीं ऑफर हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी के साथ काम करने को लेकर अक्षय कुमार काफी दबाव में थे.

अक्षय कुमार की कुछ ही फिल्में ऐसी होंगी जिसमें कमियां निकली जा सकें. लेकिन शुरुआती दौर में वो भी मंझे हुए कलाकार नहीं थे. उस वक्त बॉक्स ऑफिस का खिलाड़ी बनने में उन्हें भी थोड़ा समय लगा था. उनके करियर के कुछ शुरुआती सालों में ही उन्हें श्रीदेवी जैसी उम्दा एक्ट्रेस के साथ काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बॉलीवुड बबल के इंस्टाग्राम हैंडल ने फिल्म से जुड़ा यादगार किस्सा शेयर किया है, जिसके मुताबिक श्रीदेवी इस फिल्म को करते समय अक्षय कुमार पर झल्ला गई थीं.

क्यों झल्लाई श्रीदेवी?

श्रीदेवी हमेशा से बॉलीवुड की सबसे उम्दा और डिसिप्लिन्ड एक्ट्रेस रही हैं, जो अपने दम पर फिल्म को कामयाब बनाने का हुनर रखती थीं. अक्षय कुमार ने जब फिल्म इंड्स्ट्री में कदम रखा था, तब ही श्रीदेवी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थीं. तब उन्हें श्रीदेवी के साथ मूवी मेरी बीवी का जवाब नहीं ऑफर हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी के साथ काम करने को लेकर अक्षय कुमार काफी दबाव में थे. शायद इसलिए वो अपनी लाइन्स भूल रहे थे. इस वजह से बहुत बार रीटेक हुए, जिसके बाद श्रीदेवी थोड़ा नाराज हो गई थीं और उन्होंने इस बारे में डायरेक्टर को एक सलाह तक दे डाली थी.

दोबारा साथ नजर नहीं आए 

श्रीदेवी ने झल्लाते हुए फिल्म के डायरेक्टर पंकज पाराशर से कहा था कि इसे रिहर्सल करवाओ. ये ऑलरेडी 36 टेक ले चुका है. हालांकि पंकज पाराशर ने अक्षय कुमार को खूब सपोर्ट किया और उन्हें अच्छे से सीन करने में हेल्प की. हालांकि इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार और श्रीदेवी ने कभी दोबारा एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया. फिल्म मेरी बीवी का जवाब नहीं की शूटिंग साल 1994 में हुई थी. पर, ये फिल्म रिलीज हुई साल 2004 में. ये पहली और आखिरी बार था जब दोनों के फैन्स ने उन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखा. 

 NDTV India – Latest