तालीबानी नेता खलील हक्कानी घटना के वक्त मस्जिद के अंदर थे. इसी दौरान एक बम धमाका हुआ. मस्जिद में हुए बम विस्फोट के बाद खलील हक्कानी की मौत की खबरें सामने आ गईं.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को बड़ा बम धमाका हुआ. धमाके में तालिबान के शरणार्थी और पुनर्वास मंत्री खलील हक्कानी की मौत हो गई. खलील हक्कानी हक्कानी नेटवर्क के एक सीनियर सदस्य थे. तालिबान के आंतरिक मंत्री और वरिष्ठ नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा भी थे. खलील हक्कानी अफगानिस्तान में आने वाले शरणार्थियों की समस्या को संभाल रहे थे.
खलील हक्कानी की हक्कानी नेटवर्क में काफी महत्वपूर्ण भूमिका थी. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, तालीबानी नेता खलील हक्कानी घटना के वक्त मस्जिद के अंदर थे. इसी दौरान एक बम धमाका हुआ. मस्जिद में हुए बम विस्फोट के बाद खलील हक्कानी की मौत की खबरें सामने आ गईं.
हालांकि, मस्जिद में हुए विस्फोट में कितने लोगों की मौत हुई है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, दूसरी ओर तालिबानी सरकार ने भी अभी तक तालीबानी नेता खलील हक्कानी की मौत की पुष्टि नहीं की है.
NDTV India – Latest
More Stories
दांत का दर्द कभी भी कर देता है परेशान तो रसोई से इन 2 चीजों को लेकर लगा लें दांतों पर, तकलीफ दूर हो जाएगी
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में 250 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट किया शुरू, शेयरों में जोरदार उछाल
कैबिनेट ने एक देश एक चुनाव बिल को मंज़ूरी दी, इसी सत्र में रखा जा सकता है बिल: सूत्र