आयोवा पोल के सर्वे में आने के बाद शेयर मार्केट के प्रिडिक्शन ट्रंप से हटकर कमला हैरिस की तरफ झुके हैं. कमला हैरिस ने हाल की अपनी रैलियों में कई ऐसे वादे किए हैं, जिनपर अमेरिका के लोग भरोसा करना चाहते हैं. जैसे हैरिस ने फूड और हाउसिंग कॉस्ट को कम करने की बात कही है.
अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव (US Elections 2024) हो रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कैंडिडेट हैं. सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस (Kamala Harris)को कैंडिडेट बनाया है. वोटिंग भारत के समय के मुताबिक, बुधवार 6 नवंबर की सुबह 6:30 बजे खत्म होगी. फाइनल नतीजे आने में एक से दो दिन लग सकते हैं. लेकिन, शेयर मार्केट और सट्टा बाजार में अभी से ट्रंप और कमला हैरिस को लेकर भविष्यवाणी की जाने लगी है.
आइए जानते हैं US इलेक्शन 2024 में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस को लेकर शेयर मार्केट और अलग-अलग सर्वे में क्या अनुमान जताया गया है:-
पोल रिजल्ट में कमला हैरिस को बढ़त
डेस मोइनेस रजिस्टर/मीडियाकॉम आयोवा पोल के सर्वे में कमला हैरिस को ट्रंप से 3 पॉइंट की बढ़त मिलती दिख रही है. ट्रंप को 44% वोट मिलने का अनुमान है. जबकि हैरिस के लिए 47% वोट शेयर का प्रिडिक्शन है. ये सर्वे स्टैटसटिशियन एन सेल्ज़र ने किया है.
इलेक्शन प्रिडिक्शन पर मार्केट का रिएक्शन
आयोवा पोल के सर्वे में के नतीजे को लेकर बड़े मार्केट का रिएक्शन भी सामने आया है. मार्केट प्रिडिक्शन प्लेटफॉर्म ‘कलशी’ ने डोनाल्ड ट्रंप के जीत की 55% संभावना जताई थी. जबकि आयोवा पोल सर्वे के नतीजे आने के बाद ट्रंप की जीत का प्रिडिक्शन 50% तक गिर गया. इससे पहले इसी प्लेटफॉर्म पर ट्रंप की जीत की 64% तक संभावना जताई गई थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में यदि डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में हुआ टाई तब क्या होगा
इलेक्टोरल कॉलेज का अनुमान खारिज
इलेक्शन बेटिंग प्लेटफॉर्म Odds अलग-अलग सट्टेबाजी प्लेटफार्मों से मिले डेटा को कंपाइल करता है. Odds ने डोनाल्ड ट्रंप के के इलेक्टोरल कॉलेज जीतने की संभावनाओं में कमी दर्ज की है. Odds के मुताबिक, ट्रंप के जीत की संभावना में सिर्फ एक दिन में 4.4% कमी आई है. अभी ट्रंप की जीत की संभावना 52% है. जबकि कमला हैरिस की जीत की संभावना 10 पॉइंट बढ़कर 47.5% हो गई है.
मार्केट में ट्रंप और कमला हैरिस की जीत की संभावना पर ये कटौती या बढ़त हाल की रैलियों के रिस्पॉन्स को देखकर आई है. ट्रंप ने मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन में हाल ही में रैली की थी. इस रैली में ट्रंप की स्पीच, लहजे को लेकर कई सवाल उठे थे.
कमला हैरिस की तरफ क्यों झुके शेयर मार्केट के प्रिडिक्शन?
आयोवा पोल के सर्वे में आने के बाद शेयर मार्केट के प्रिडिक्शन ट्रंप से हटकर कमला हैरिस की तरफ झुके हैं. कमला हैरिस ने हाल की अपनी रैलियों में कई ऐसे वादे किए हैं, जिनपर अमेरिका के लोग भरोसा करना चाहते हैं. जैसे हैरिस ने फूड और हाउसिंग कॉस्ट को कम करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनका दौर जाहिर तौर पर बाइडेन प्रशासन के दौर से अलग होगा. ये दौर उनके निजी अनुभवों पर आधारित होगा.
राजनीति में आने से पहले क्या करते थे डोनाल्ड ट्रंप, कितनी हैं पत्नियां और बच्चे?
NDTV India – Latest
More Stories
शिकार के लिए दो पक्षियों के बीच आसमान में हुई खतरनाक फाइट ने लोगों को किया हैरान, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नज़ारा
US राष्ट्रपति चुनाव परिणामों के बीच शेयरों के सपाट खुलने के आसार
शारदा सिन्हा का आखिरी छठ गीत, मौत से एक दिन पहले हुआ रिलीज, बोल सुन नम हुई फैन्स की आंखें