मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005-06 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रुपये था. अब बिहार का बजट 3 लाख करोड़ से अधिक का हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर सोमवार को भागलपुर पहुंचे. इस दौरान सभा में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. अपने संबोधन में नीतीश ने 20 साल पहले के लालू-राबड़ी शासनकाल और उसके बाद खुद के कार्यकाल में हुए विकास के कामों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले वाले बिहार में शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता है. आज देर रात लोग बिना भय के बाहर घूमते हैं.
नीतीश ने लालू-तेजस्वी को याद दिलाया 2005 से पहले का बिहार
नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम पहली बार सरकार में आए थे, तो याद है ना क्या स्थिति थी. शाम के बाद घर से कोई बाहर नहीं निकलता था. जो तरह-तरह की बात करते हैं, वे जब शासन में थे तो सभी जानते हैं कि बिहार का हाल क्या था.
अब इधर-उधर नहीं जाएंगे – नीतीश कुमार
सीएम ने कहा कि आप जान लीजिए सब लोग प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में हैं. इधर-उधर कुछ नहीं, पूरे बिहार में इन्हीं के नेतृत्व में आगे काम बढ़ेगा. हम लोग मिलकर उनके नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे. अगली बार जो होने वाला है, उसमें भी आप लोगों से यही उम्मीद करते हैं कि पूरे पैमाने पर सहयोग दीजिए.
नीतीश कुमार
बिहार में लड़का-लड़की रात में 11 बजे भी बिना डर के घूमते हैं
नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कहीं जाने-आने का रास्ता तक नहीं था. शाम में कोई चलता था, तो आप जानते हैं क्या होता था. अब लड़का-लड़की, सभी पुरुष-स्त्री कोई भी रात में समझ लीजिए 10 बजे, 11 बजे तक घूम रहे हैं.
सीएम ने केंद्रीय बजट की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नगर के लिए वित्तीय सहायता, प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार को पिछले केंद्रीय बजट में भी काफी कुछ दिया गया था.
सम्मान निधि से बिहार के 76 हजार से अधिक किसानों को लाभ
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बिहार से देश भर के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है. इसमें बिहार के 76 हजार से अधिक किसान शामिल हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा शुरू से कृषि पर जोर देने का लक्ष्य रहा है. बिहार में रोडमैप बनाकर कृषि के विकास के लिए काम किया गया. यह मैप लागू करने से कृषि का विकास हुआ है. इसके अलावा दूध, अंडा और मछली का उत्पादन भी बढ़ा है. पहले हम मछली दूसरे राज्यों से मंगवाते थे और अब हम आत्मनिर्भर हो गए हैं. उन्होंने बिहार आने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया.
पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किश्त जारी
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के किसानों को खुशियों की सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किश्त जारी की. इसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी गई. इसके अलावा भी कई योजनाओं की सौगात मिली.
ये भी पढ़ें :जो चारा खा सकते हैं वो हालात नहीं बदल सकते – भागलपुर की सभा में PM मोदी का लालू पर निशाना
NDTV India – Latest
More Stories
फर्जी पैन-आधार के जरिए व्यापारियों से करोड़ों की ठगी, मुंबई में बड़े कार रैकेट का भंडाफोड़
‘…तो मेरा नाम बदल देना’, भारत को लेकर दावे पर घिरे बड़बोले पाक PM शहबाज ; मामला जान हंस पड़ेंगे आप
मध्य प्रदेश में नाश्ता, बिहार में लंच और असम में डिनर… एक ही दिन में पीएम मोदी ने तीन प्रदेशों का किया दौरा