अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का जलवा पिछले एक महीने से ज्यादा दुनियाभर से सिनेमाघरों में बरकरार है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने कई दिग्गज कलाकारों की फिल्मों को पीछे छोड़ डाला है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का जलवा पिछले एक महीने से ज्यादा दुनियाभर से सिनेमाघरों में बरकरार है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने कई दिग्गज कलाकारों की फिल्मों को पीछे छोड़ डाला है. हालांकि बीते कुछ वक्त से पुष्पा 2 की कमाई में हल्की गति आई है, जिसको तेज करने के लिए अब मेकर्स ने बड़ा फैसला ले लिया है. जिसे जान अल्लू अर्जुन की फैंस एक्सीडेंट हो जाएंगे और दोबारा पुष्पा 2 देखने के लिए टिकट बुक करने लगेंगे.
दरअसल पुष्पा 2 के मेकर्स ने इस फिल्म में एक्स्ट्रा 20 मिनट जोड़ने का फैसला किया है, जो अब तक फिल्म में नहीं दिखाया गया है. मेकर्स की ओर से इस बात की घोषणा बीते दिनों ही कर दी गई थी, लेकिन अब इसकी तारीफ तक कर दी गई है. यानी अब साफ हो गया है कि 20 मिनट की एक्स्ट्रा पुष्पा 2 कौन सी तारीख से देखने को मिलेगी. मेकर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया है कि 11 जनवरी से एक्स्ट्रा 20 मिनट की फिल्म देखने को मिलेगी.
#Pushpa2TheRule RELOADED VERSION with 20 minutes of added footage will play in cinemas from 11th January ??
The WILDFIRE gets extra FIERY ?#Pushpa2Reloaded ❤️?#Pushpa2#WildFirePushpa pic.twitter.com/WTi7pGtTFi
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) January 7, 2025
इस घोषणा के बाद से अल्लू अर्जुन सहित फिल्म के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस गदर मचा रखा है. जहां अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ने हिंदी भाषा में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड बनाया है तो वहीं भारत में आंकड़ा 1200 करोड़ पार कर चुका है. इसके अलावा वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल करते हुए अपनी दहाड़ लगाई है. इसके चलते आने वाले दिनों में अगर पुष्पा 2 आमिर खान की दंगल का 2000 करोड़ का रिकॉर्ड पार कर देगी तो यह अपने नाम इतिहास में दर्ज कर लेगी.
NDTV India – Latest
More Stories
Lohri date and time 2025 : यहां जानिए लोहड़ी पर्व का महत्व, पूजा विधि और तारीख
गठबंधन तो सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था : क्या ‘INDIA’ में टूट के संकेत दे रहा तेजस्वी का बयान?
विशाखापट्टनम में लगेगी SC की ‘फुल कोर्ट’, CJI समेत 25 जज न्यायपालिका के मुद्दों पर करेंगे मंथन