शनिवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे, जिसका पहला चरण 167.4 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो चुका है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम और मिजोरम की तीन दिवसीय यात्रा के तहत शुक्रवार शाम को जोरहाट पहुंचे. अमित शाह का जोरहाट हवाई अड्डे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया. असम के सीएम ने ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम माननीय केंद्रीय मंत्री अमित शाह का असम की पवित्र भूमि पर जोरहाट हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत करते हैं.” अधिकारियों ने बताया कि जोरहाट पहुंचने के बाद शाह गोलाघाट जिले के निकटवर्ती कस्बे डेरगांव के लिए रवाना हो गए, जो करीब 26.4 किलोमीटर दूर है. वह वहां लचित बड़फूकन पुलिस अकादमी में रात्रि विश्राम करेंगे. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे, जिसका पहला चरण 167.4 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो चुका है.
अमित शाह का अकादमी में 425.48 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला रखने का भी कार्यक्रम है. इस अवसर पर केंद्रीय पत्तन, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और हिमंत विश्व शर्मा भी उपस्थित रहेंगे. इसके बाद शाह मिजोरम के लिए रवाना होंगे, जहां वह असम राइफल्स के प्रतिष्ठानों को आइजोल से राज्य की राजधानी से लगभग 15 किलोमीटर दूर ज़ोखावसांग में स्थानांतरित करने के लिए आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे.
अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह शनिवार शाम को गुवाहाटी लौटेंगे और कोइनाधोरा क्षेत्र में राज्य अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह शाह ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) के 57वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करने के लिए कोकराझार जिले के दोतमा के लिए रवाना होंगे. एबीएसयू ने पांच साल पहले ऐतिहासिक बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. अमित शाह खुले सत्र को संबोधित करेंगे, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री, बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के प्रमुख प्रमोद बोरो, वरिष्ठ मंत्री, सांसद और प्रमुख हितधारक मौजूद रहेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि शाह रविवार दोपहर में गुवाहाटी लौटेंगे और पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भारतीय न्याय संहिता की प्रगति की समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि बीएनएस के कार्यान्वयन में प्रगति पर प्रत्येक राज्य द्वारा एक प्रस्तुति दी जाएगी. शाह रविवार रात को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
VIDEO: ब्रज की होली में सांड का तांडव, भीड़ के बीच मचाया हड़कंप, भागते-बचते दिखे लोग
गला रेता फिर रख दिए कंडोम! दिल्ली पुलिस ने ऐसे सुलझाई वसंत विहार ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी
भारतीय रेल का यह वीडियो देख आप भी समझ जाएंगे कि…आखिर क्यों ट्रेन के टॉयलेट में मग्गा चेन से बंधा होता है?