अमेरिका के विदेश विभाग ने नए विदेश मंत्री के पहले दिन के कार्यक्रम की जानकारी दी, जिसमें कहा गया कि सचिव( विदेश मंत्री) रुबियो विदेश विभाग में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से वाशिंगटन में मिलेंगे. एस जयशंकर अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर यहां आए हैं, जहां वह डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. ट्रंप ने सोमवार को राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
विदेश विभाग ने नए विदेश मंत्री के पहले दिन के कार्यक्रम की जानकारी दी, जिसमें कहा गया, “सचिव रुबियो विदेश विभाग में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.” यह बैठक विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में होगी और यह बैठक क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक के तुरंत बाद आयोजित होगी. क्वाड, जो ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका का अनौपचारिक समूह है, इस बैठक में हिस्सा लेगा. यह पहल ट्रंप प्रशासन के पहले कार्यकाल में शुरू की गई थी.
मार्को रुबियो, जो 3 जनवरी 2011 से 20 जनवरी 2025 तक फ्लोरिडा से अमेरिकी सीनेटर रहे, चीन के संबंध में आक्रामक माने जाते हैं।. उन्हें 2020 में चीन द्वारा दो बार प्रतिबंधित किया गया था. इसके अलावा, वह खुफिया मामलों पर सीनेट की चयन समिति के शीर्ष रिपब्लिकन सदस्य भी रहे हैं.
ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. ट्रंप ने कई कार्यकारी निर्णयों की घोषणा की और कहा कि अमेरिका का ‘‘स्वर्ण युग” अभी से शुरू होता है.
NDTV India – Latest
More Stories
16 साल की उम्र में 200 रुपए लेकर भागा घर से, 10 रुपए में जॉब, कूरियर बॉय से लेकर शादी पार्टी में बजाया डीजे, आज है बड़ा स्टार
पिता को चकमा देकर 18 साल की मीना कुमारी ने 13 साल बड़े, तीन बच्चों के बाप से रचाई शादी, ताउम्र तरसती रहीं सच्चे प्यार को, कम उम्र में गई जान
12 साल में हीरोइन बनी रेखा की सौतेली मां, देवी की तरह पूजते थे लोग, 4 बच्चों के बाप से की शादी, बेवफा पति ने लगाई शराब की लत, हुआ दुखद अंत