अमेरिका में बसे के दो भारतीय ज्वैलरों ने बनाई पीएम मोदी की हीरे की प्रतिमा​

 अमेरिका के लॉन्ग आइसलैंड में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो ज्वैलर राजकुमार और असित श्रीमाल पहुंचे. राजकुमार अमेरिका में 40 साल से और असित 30 साल से रह रहे हैं. राजकुमार ने NDTV को बताया उन्होंने और असित ने पीएम मोदी की हीरे की प्रतिमा बनाई है जो वे प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहते हैं.

अमेरिका के लॉन्ग आइसलैंड में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो ज्वैलर राजकुमार और असित श्रीमाल पहुंचे. राजकुमार अमेरिका में 40 साल से और असित 30 साल से रह रहे हैं. राजकुमार ने NDTV को बताया उन्होंने और असित ने पीएम मोदी की हीरे की प्रतिमा बनाई है जो वे प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहते हैं.  

उन्होंने बताया कि, ”इसको बनाने में डेढ़ साल लगा. उन्होंने बताया कि मोदी जैसे लगते हैं बिल्कुल वैसी ही प्रतिमा बनाने में हमें इसको कई बार रीडिजाइन करना पड़ा. इसको हमने इनेमल से बनाया है. इसे पूरा देखें, यह लैब ग्रोन डायमंड है, जिसे मोदी जी प्रमोट करते है. इसमें 1500 से 3000 स्टोन लगे हैं.” 

उन्होंने बताया कि, ”इसको बनाने में 30 से 40 कारीगर लगे थे. इसको केट जो डिजाइनिंग की गई है वो कम से कम 10 से 15 बार करने के बाद इसका वैक्स बनाना पड़ता है, जैसे वैक्स म्युजियम में जाते हैं, पर हमको जब तक पूरा सेटिस्फेक्शन नहीं हुआ तब तक हम हम करते गए… करते गए. और मैं समझता हूं कि यह प्रतिमा बिल्कुल मोदी जी की एक्जेक्ट रिप्लिका दिखेगी.” 

असित ने कहा कि, ”इस मूर्ति को मोदी जी को देना चाहते हैं. उन्होंने लैब बॉर्न डायमंड इंडस्ट्री के लिए बहुत कुछ किया है. आज इंडिया में जो लैब बॉर्न डायमंड इंडस्ट्री चल रही है वह मोदी जी के भरसक प्रयास के कारण है. लाखों लोगों को उससे रोजगार मिले हैं. और यह पूरी दुनिया में इतना फेमस हो चुका है.. ये उन्हीं का काम है. अगर आज वे नई इनीशिएटिव नहीं लेते हैं तो ये इंडिया की इंडस्ट्री इतनी आगे नहीं आ पाती.”  

उन्होंने कहा कि, ”हम उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्होंने लाखों लोगों के लिए रोजगार दिलाया और पूरे वर्ल्ड में इसको फेमस कराया. अमेरिका में यह सबसे ज्यादा फेमस है.” 

यह मूर्ति सूरत में बनी है पर राजकुमार और असित की कोशिश है कि अमेरिका में यह प्रधानमंत्री मोदी को दी जाए. राजकुमार से प्रतिमा का मूल्य पूछने पर उन्होंने कहा कि वे इसका कोई कीमत बताना नहीं चाहेंगे. उनका कहना है कि इसका ताल्लुक दिल से जुड़ा है. 

यह भी पढ़ें –

पीएम मोदी ने अमेरिका में बसे भारतीयों को AI का नया अर्थ बताया तो लगे जोरदार नारे

भारत की दुनिया को नुकसान पहुंचाने में कोई भूमिका नहीं : जलवायु परिवर्तन पर पीएम मोदी

अमेरिका के प्रवासी भारतीयों को पीएम मोदी का तोहफा, भारत बोस्टन और लॉस एंजिल्स में खोलेगा दो नए काउंसलेट

 NDTV India – Latest