Stock Market Updates: सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 422 अंकों की गिरावट के साथ 73,692.85 पर और निफ्टी 142 अंकों की कमजोरी के साथ 22,317.65 पर कारोबार कर रहा था.
अमेरिका में मंदी (US Recession) की आशंका और वैश्विक अनिश्चितता के चलते आज भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भी आज यानी 11 मार्च को गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी बाजार (US Stock Market) में भारी बिकवाली और एशियाई शेयरों के औधे मुंह गिरने के बाद के बाद भारतीय बाजार भी कमजोर खुले. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) दोनों ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 22,300 के नीचे फिसल गया.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग सेशन (Pre-Opening Session) में ही गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 350 अंकों की कमजोरी के साथ 73,743.88 पर खुला, जबकि निफ्टी 22,350 के नीचे फिसल गया.शुरुआती कारोबार (Early Trade) में यह गिरावट और तेज हो गई. सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 422 अंकों की गिरावट के साथ 73,692.85 पर और निफ्टी 142 अंकों की कमजोरी के साथ 22,317.65 पर कारोबार कर रहा था.
अमेरिकी बाजार में मंदी की आशंका से हाहाकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मंदी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को डाउ जोंस (Dow Jones), एसएंडपी 500 (S&P 500) और नेस्डेक (Nasdaq) सभी लाल निशान में बंद हुए, जिससे भारतीय निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.
सोमवार को डाउ जोंस 890 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी 500 में 2.7% और नेस्डेक में 4% की गिरावट दर्ज की गई. नेस्डेक के लिए यह 2022 के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट थी.
ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट, एशियाई बाजार पर असर
अमेरिका के अलावा एशियाई बाजारों (Asian Markets) में भी कमजोरी देखने को मिली. जापान का निक्केई (Nikkei), हांगकांग का हैंगसेंग (Hang Seng), चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) और दक्षिण कोरिया का कोस्पी (KOSPI) सभी नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. जापान के ट्रेड मिनिस्टर योजी मोटो (Yoji Muto) ने बताया कि अमेरिका ने अभी तक जापान को अपने नए टैरिफ (Tariff) से छूट नहीं दी है, जिससे जापानी बाजार पर दबाव बढ़ गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
In-depth: पाकिस्तान सरकार से 25 साल से लड़ रहे बलूच लिबरेशन आर्मी का क्या है मकसद?
PM मोदी की मॉरीशस यात्रा क्यों है महत्वपूर्ण , चीन को कैसे लग सकता है झटका?
टैरिफ पर महाजंग : बिजली महंगी करने वाले कनाडा को बदले में ट्रंप ने दे दिया ‘डबल करंट’