हम आपको दिखाते हैं 1950 के दौर की उस एक्ट्रेस की तस्वीर जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से इंडस्ट्री पर ऐसा कब्जा जमाया कि पूरी दुनिया में इनकी खूबसूरती के चर्चे हुए.
इंडियन सिनेमा में कई एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती से न सिर्फ भारतीय इंडस्ट्री बल्कि पूरी दुनिया में राज किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं ये जिनकी खूबसूरती के कायल भारतीय नहीं बल्कि अमेरिकी सैनिक तक हो गए थे और जंग के दौरान उनकी तस्वीर को अपनी जेब में रखते थे. तो चलिए हम आपको दिखाते हैं 1950 के दौर की उस एक्ट्रेस की तस्वीर जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से इंडस्ट्री पर ऐसा कब्जा जमाया कि पूरी दुनिया में इनकी खूबसूरती के चर्चे हुए.
इस एक्ट्रेस की तस्वीर जेब में रखते थे अमेरिकी सैनिक
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उनका नाम बेगम पारा हैं, जिन्होंने 1944 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और 1950 के दशक में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उस दौरान उनका एक बोल्ड फोटोशूट इतना चर्चा में रहा था कि उनकी तस्वीरों को अमेरिकी सैनिक जंग के दौरान अपनी जेब में लेकर घूमते थे. इस फोटोशूट के दौरान बेगम पारा कभी सिगरेट पीती, तो कभी अपनी क्लीवेज को फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. उस दौरान अमेरिकी सैनिक 1950 से लेकर 1953 तक कोरिया के साथ युद्ध में बैरक की दीवार पर बेगम पारा के फोटोशूट की तस्वीर लगाया करते थे.
दिलीप कुमार से था खास रिश्ता
बेगम पारा न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही थीं. उनका नाम दिलीप कुमार जैसे एक्टर के साथ भी जुड़ा था. हालांकि, उन्होंने उनके छोटे भाई नासिर खान से शादी की थी. नासिर खान और बेगम पारा का एक बेटा अयूब खान भी हैं, जो एक्टर हैं. बेगम पारा का साल 2008 में निधन हो गया था, wo साल 2007 में सोनम कपूर की फिल्म सांवरिया में आखिरी बार नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने सोनम कपूर की दादी का रोल प्ले किया था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में सकीना की दादी, किस्मत का खेल, पहली जनक, शाहज़ादा, लैला मजनू , नया घर, बगदाद जैसी कई फिल्मों में काम किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
सैलरी रोकी, प्रोजेक्ट अटके और अब ‘प्रतिष्ठा’ की कुर्की… : जानिए कैसे सियासी वादों से खस्ताहाल हुआ हिमाचल
बदतर होती जा रही दिल्ली की हवा, औसत AQI 494, आर्टिफिशियल बारिश कराने की गुजारिश
पेरिस-दिल्ली प्लेन जयपुर डायवर्ट, पायलट बोले- पूरी हुई ड्यूटी; बस से भेजे गए यात्री