दिल्ली के पूर्व सीएम ने मोहन भागवत को पत्र लिखकर कई सवाल पूछे हैं. दिल्ली में फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.
आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर भाजपा पर दिल्ली में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने और पैसे बांटने का आरोप लगाया.केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस प्रमुख को लिखे पत्र में कई सवाल उठाए हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भागवत से पूछा कि क्या आरएसएस भाजपा द्वारा किए गए ‘गलत कामों’ का समर्थन करता है?
उन्होंने पूछा कि क्या आरएसएस वोट खरीदने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा खुलेआम पैसे बांटे जाने और भगवा पार्टी द्वारा “बड़े पैमाने पर” पूर्वांचली व दलित वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाने का समर्थन करता है? भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘आप’ और केजरीवाल पर दिल्ली में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को दस्तावेज मुहैया कराकर और पैसे बांटकर चुनाव में वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने करने का आरोप लगाया है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में होने की संभावना है.
NDTV India – Latest
More Stories
अब तक नहीं देखे पुष्पा 2 के जो सीन वो अब होंगे रिलीज, जानने के बाद फिर से करेंगे टिकट बुक
यहां न्याय महंगा है! बेटे की हत्या से आहत थी मां, धरने पर बैठी तो मिले पुलिस के धक्के और बदसलूकी
सिस्टम की मार! सलेक्शन को बीते 10 साल, महिला को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र का इंतजार