अब चिड़ियाघर के भालू का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया की, चिड़ियाघर में भालू असली है भी या नहीं?
भालू जितने खतनाक होते है उतने ही क्यूट भी होते है, लोग उनसे डरने के साथ-साथ उनको देखना भी पसंद करते है, अब लोग उनकी क्यूटनेस देखने के लिए जंगल जाकर अपनी जान खतरे में तो नहीं डाल सकते इसीलिए उनको चिड़िया घर जाकर देखना ही लोगों के पास सबसे अच्छा विकल्प होता है. अब चिड़ियाघर के भालू का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया की, चिड़ियाघर में भालू असली है भी या नहीं?
चीन के चिड़ियाघर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जहां एक काला भालू अपने दो पैरों पर बिना हिले-डुले आराम से खड़ा है, इसे देखकर चिड़ियाघर में घूमने वाले लोगों के साथ-साथ इंटरनेट पर भी बवाल मच गया, उनका कहना है की ये चिड़ियाघर में भालू के पहनावे में किसी इंसान को खड़ा कर रखा है.
देखें Video:
इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे की भालू इंसानों की तरह अपने दो पैरों पर बैलेंस बनाकर बड़े आराम से सीधा खड़ा है, इसके साथ ही भालू की शारीरिक बनावट भी कुछ ठीक नहीं लग रही है, वो दिखने में काफी पतला-दुबला भी नज़र आ रहा है, जिसने लोगों का शक और मज़बूत कर दिया है. हालांकि, चीन के चिड़ियाघर वालों ने लोगों के दावों पर असहमति जताई है.
इस वीडियो को @dailymail ने इंस्टग्राम पर पोस्ट किया था, अब तक इस वीडियो को 1.7 मिलियन लोग देख चुके है और 19 हज़ार से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अच्छी कोशिश है लेकिन साफ दिख रहा है कि आदमी भालू के कॉस्ट्यूम में है. दूसरे ने लिखा- कुछ ज्यादा ही पतला भालू है ये तो. तीसरे ने लिखा- मुझे लग रहा है यह असली भालू है क्योंकि वो अपने पैरों पर बैलेंस करने की कोशिश कर रहा है. वैसे इस वीडियो के बारे में क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
आंखों की रोशनी बिल्कुल कम हो गई है तो आज से ये चीजें खाएं और रोज करें यह एक्सरसाइज, ठीक हो जाएगी Eye Sight
श्रीनगर से कन्याकुमारी तक चलेगी ट्रेन, 26 जनवरी को PM मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में 8-10 करोड़ लोग ! सीएम योगी के गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन शामिल?