टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह के नए वीडियो ने फैन्स को काफी हैरान और परेशान कर दिया है. उनकी हालत देखेंगे तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर हुआ क्या है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी के किरदार से मशहूर हुए एक्टर गुरुचरण सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 7 जनवरी को गुरुचरण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अस्पताल के बिस्तर पर आराम करते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो में गुरुचरण ने बताया कि वे बहुत अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं और उन्होंने अस्पताल के अपने कमरे की झलक भी दिखाई. उन्होंने कैमरे को घुमाकर अपने हाथ में लगा एक कैनुला दिखाया. पीले और नीले रंग की शर्ट पहने गुरुचरण ने शॉल ओढ़कर फैन्स को गुरुपर्व की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने लिखा, “धन धन साहेब सिरी गुरु गोविंद सिंह साहेब महाराज जी दे गुरुपर्व दिया लाख लाख करोड़ करोड़ वधैया जी (हाथ जोड़कर इमोजी). कल गुरु पूरब ते गुरु साहेब जी ने मैनु नव जीवन बक्शिया, गुरु साहेब जी नू अनलिमिटेड इनफिनिट टाइम्स धनवाद.”
बता दें कि गुरुचरण सिंह इंडस्ट्री में काम की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की और बताया कि उन पर काफी कर्ज है. लेकिन काम ना होने के चलते वो आगे के बारे नें कुछ भी नहीं सोच पा रहे हैं. पिछले साल गुरुचरण लापता होने के चलते चर्चा में थे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वे बिना किसी को बताए आध्यात्मिक यात्रा पर चले गए. सिंह ने एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ कानन से बात की और कहा कि वह अपने माता-पिता की देखभाल करना चाहते हैं और अपने कर्ज चुकाना चाहते हैं लेकिन उनके पास ऐसा करने का कोई साधन नहीं है.
गुरुचरण इंडस्ट्री में नए मौके पाने की कोशिश कर रहे हैं. सिंह अपने जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए हर संभव कोशिश करने के बारे में एक्टिवली बोल रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पहली फीस से लेकर फिल्मों में कोर्ट ड्रामा तक…. डीवाई चंद्रचूड़ ने NDTV से शेयर किए अनुभव
सच कहूं तो लॉ मेरी पहली पसंद नहीं थी : NDTV से बोले डीवाई चंद्रचूड़
Delhi Elections: AAP-BJP या कांग्रेस… यमुना पार में किसकी चलेगी नैया? समझिए 20 सीटों का गुणा-गणित