हाल ही में लंकामला रिजर्व फॉरेस्ट में 800 से 2000 साल पुराने शिलालेख और मेगालिथिक काल के अद्भुत शैलचित्र मिले, पुरातत्व विभाग की बड़ी उपलब्धि.
Deep In Andhra Forest Treasure Trove Of Rock Paintings: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने आंध्र प्रदेश के लंकामला रिजर्व फॉरेस्ट (Lankkamala Reserve Forest) में हजारों साल पुराने शिलालेखों और अद्भुत शैलचित्रों की ऐतिहासिक खोज की है. इन खोजों को हाल के समय की सबसे बड़ी पुरातात्विक उपलब्धि बताया जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, ये शिलालेख 800 से 2000 साल पुराने हैं और यह स्थल एक महत्वपूर्ण शैव तीर्थस्थल रहा होगा.
ये भी पढ़ें:-खुदाई के दौरान मिली इंसानी हड्डी, उस पर चिपकी हुई थी चौंकाने वाली चीज, वीडियो देख हिल गए लोग
तीन प्राचीन गुफाओं में मिले रहस्यमयी शैलचित्र (Andhra rock paintings)
यह खोज एक व्यापक सर्वेक्षण के दौरान की गई, जिसमें तीन प्राचीन गुफाओं का पता चला. इनमें से एक गुफा में आदिमानवों द्वारा बनाए गए भित्ति चित्र मिले हैं, जिनमें जानवरों, ज्यामितीय आकृतियों और मानव आकृतियों को उकेरा गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये चित्र मेगालिथिक (लोहे के युग) और प्रारंभिक ऐतिहासिक काल (2500 ईसा पूर्व से दूसरी शताब्दी ईस्वी) के हैं. इन चित्रों को लाल गेरू, काओलिन, पशु वसा और हड्डियों के चूर्ण से बनाया गया था.
ये भी पढ़ें:-समुद्र की गहराइयों में हुई एलियन जैसे दिखने वाले अजीबोगरीब जीव की खोज, खा सकता है पूरा का पूरा ‘मगरमच्छ’
शिलालेखों में छिपे ऐतिहासिक रहस्य (Andhra Pradesh Discovery)
इन खोजों में 4वीं से 16वीं सदी के बीच के ब्राह्मी (4वीं सदी), शंख लिपि (6वीं सदी), नागरी (संस्कृत) और तेलुगू लिपि में लिखे गए शिलालेख शामिल हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि लंकामला कभी एक महत्वपूर्ण शैव तीर्थस्थल था, जहां उत्तर भारत से भी श्रद्धालु आते थे.
ये भी पढ़ें:- अंटार्कटिका में दिखा विशाल रहस्यमयी दरवाजा, सोशल मीडिया पर तस्वीर देख हैरत में पड़े लोग
सर्वेक्षण की रोमांचक यात्रा (Ancient Rock Art)
यह सर्वेक्षण 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच नित्यपूजकोना, अक्कादेवतलाकोंडा और बांदिगनी चेल्ला के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में किया गया. कुल 30 शिलालेखों की पहचान की गई. सर्वेक्षण दल के नेता के. मुनिरत्नम ने बताया कि एक स्थानीय वन अधिकारी ने इन शिलालेखों की तस्वीरें भेजी थीं, जिसके बाद इस ऐतिहासिक खोज की शुरुआत हुई. उन्होंने बताया, हमने हजारों फीट ऊंची खड़ी पहाड़ियों पर चढ़ाई कर इन शिलालेखों को कॉपी किया. यह बेहद जोखिमभरा लेकिन ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण कार्य था.
ये भी पढ़ें:-छोटी सी जमीन पर तान दिया बड़ा सा चार मंजिला घर, डिजाइन देख खुश हो जाएगा दिल
क्या कहती है ये खोज? (Historical Find)
ये भी पढ़ें:-Cheese के शौकीनों के लिए चौंकाने वाली है खबर, 3600 साल पुरानी चाइनीज ममी पर मिला सबसे पुराना चीज़
यह ऐतिहासिक खोज आंध्र प्रदेश के समृद्ध अतीत को उजागर करती है. यह भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है और भविष्य में और भी महत्वपूर्ण खोजों का मार्ग प्रशस्त कर सकती है.
ये भी देखें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV India – Latest
More Stories
Ranu mandal: जोमैटो की टीशर्ट और आस-पास नाच रही लड़की, रानू मंडल का ये हाल देख आप भी पूछेंगे अब कहां हैं हिमेश रेशमिया
पुलिस को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समझना होगा…इमरान प्रतापगढ़ी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
Poha health benefits : क्या आपको पता है रोजाना सूखा पोहा खाने के फायदे