रवींद्र कुमार ने आईएसआई के लिए जासूसी कर रही एक महिला को कई जानकारियां भेजी थी. आरोपी ने अपने मोबाइल में इस जासूस का नम्बर स्टोर कीपर के नाम से सेव किया हुआ था.
उत्तर प्रदेश एटीएस ने आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक आतंकी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. ये लोग हनी ट्रैप के जाल में फंसकर आईएसआई के इशारे पर महत्वपूर्ण जानकारी उन्हें भेजते थे. रवींद्र कुमार नाम के इस हैंडलर को आगरा से गिरफ्तार किया गया है. ये शख़्स फिरोजाबाद में आर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्ज मैन के पद पर काम कर रहा था.
आरोपी के मोबाइल से मिली कई गोपनीय जानकारी
आरोपी रवींद्र कुमार के मोबाइल से फिरोजाबाद के हजरतपुर में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी मिली है. इसमें फैक्ट्री की प्रोडक्शन रिपोर्ट से लेकर कई अन्य गोपनीय जानकारी शामिल है.
बताया जा रहा है कि रवींद्र कुमार ने आईएसआई के लिए जासूसी कर रही एक महिला को ये सारी जानकारियां भेजी थी. आईएसआई की जासूस नेहा शर्मा बनकर रवींद्र सिंह से बातचीत करती थी. आरोपी ने अपने मोबाइल में इस जासूस का नम्बर स्टोर कीपर के नाम से सेव किया हुआ था. रवींद्र कुमार के मोबाइल गैलरी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीनियर अफसर और 51 गोरखा राइफल्स के अफसर के द्वारा लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल संबंधी जानकारी भी मिली है.
फेसबुक के ज़रिए नेहा शर्मा नाम की जासूस से बीते साल रवींद्र की दोस्ती हुई थी. आरोपी के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट और भेजे गए कई गोपनीय दस्तावेज एटीएस के हाथ लगे हैं. यूपी एटीएस ने रवींद्र सिंह के साथ उसके साथी को भी आगरा से गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ जारी है.
NDTV India – Latest
More Stories
प्रेग्नेंट महिला का किरादर आसान था लेकिन मां के रोल के दौरान पता चला…एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस
पुराने दर्द के कारण चार गुना तक बढ़ सकता है डिप्रेशन होने का खतरा- अध्ययन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Waqf Law Hearing In SC Live: वक्फ कानून क्यों पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पढ़ें हर एक बात