सेना का विमान MIG-29 हवा में ही क्रैश हो गया. विमान में तेज धमाके के बाद आग लग गई. ऐसे में दोनों पायलट विमान के जमीन से टकराने से पहले ही विमान से इजेक्ट हो गए. क्रैश हुआ विमान आग का गोला बनते हुए खेत पर जा गिरा.
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को इंडियन एयरफोर्स का एक फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-29 क्रैश हो गया. उड़ते वक्त ही एयरक्राफ्ट में आग लग गई. जिसके बाद ये आग का गोला बनते हुए खेत में जा गिरा. क्रैश होने के वक्त एयरक्राफ्ट में 2 पायलट थे. पायलट और को-पायलट दोनों आग लगने के कुछ सेकेंड के अंदर ही एयरक्राफ्ट से इजेक्ट हो गए. पायलट और को-पायलट 2 किलोमीटर दूर पैराशूट के जरिए लैंड हुए.
रिपोर्ट के मुताबिक, IAF का मिग-29 एयरक्राफ्ट पंजाब के आदमपुर से रुटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था. क्रैश होने के बाद ये आगरा के पास कागारौल के सोंगा गांव के खेत में गिरा है. हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दिए गए हैं.
बाड़मेर में फाइटर जेट मिग-29 क्रैश , देखें हादसे का खौफनाक वीडियो
MiG-29 के क्रैश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में जलते एयरक्राफ्ट के चारों ओर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. इस दौरान कुछ लोगों को एयरक्राफ्ट के टुकड़े भी उठाते देखा जा सकता है. हादसे की सूचना पर सेना के आला अधिकारी, रक्षा अधिकारी और DM मौके पर पहुंच चुके हैं.
MiG-29 रूस में निर्मित एक हाइटेक फाइटर जेट है. अमेरिका के सहयोगी देशों के संगठन नाटो में MiG-29 को ‘फलक्रम’ के नाम से जाना जाता है. भारत में इसे ‘बाज़’ कहा जाता है. इंडियन एयरफोर्स में इसे 1987 में ऑफिशियली कमीशंड किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रैश हुआ फाइटर जेट MiG-29 यूपीजी का अपग्रेडेड वर्जन था.
बीते दो महीने में यह दूसरा MiG-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है. इससे पहले सितंबर में रूटीन नाइट फ्लाइंग के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद ये क्रैश हो गया था. हालांकि, समय रहते इजेक्ट होकर पायलट ने अपनी जान बचा ली थी.
गोवा में भारतीय नेवी का MIG-29K प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित बाहर निकला
NDTV India – Latest
More Stories
LIVE NEWS UPDATES : यूपी मदरसा अधिनियम संवैधानिक करार : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
US Elections 2024 Voting Live Updates: सुपरपावर अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, वोटिंग आज
बादाम पिस्ता से भी ज्यादा फायदेमंद है ये एक मेवा, बहुत कम लोग जानते हैं इसका नाम, दूध में भिगोकर खाना चमत्कारिक