Building Collapsed in Agra: ताजनगरी आगरा से शनिवार को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई. यहां शनिवार दोपहर बाद अचानक 4 दुकानें भरभराकर गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
Agra Building Collapsed: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार दोपहर बाद अचानक 4 दुकानें भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई. जबकि पुलिस के एक जवान सहित 7 लोग इस हादसे में घायल हो गए. बताया गया कि एक पुलिसकर्मी भी राहत कार्यों के दौरान घायल हो गए. सिकंदरा इलाके में चार दुकान गिरने से मलबे में कुल सात लोग दबे थे, वहीं दो लोग पास में खड़े होने की वजह से हादसे की चपेट में आ गए. इन नौ लोगों में से मलबे में दबे दो लोगों की मौत हुई है.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत बचाव कार्य के दौरान थाना प्रभारी जगदीशपुरा आनंदवीर के पैरों में चोट लगने से वो घायल हुए हैं.
मालूम हो कि इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की बड़ी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोग मलबा हटाने में जुटे. फिर पुलिस और प्रशासन को भी हादसे की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया है.
आगरा के सिंकदरा थाना क्षेत्र की घटना
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आगरा के थाना सिकंदरा सेक्टर-4 पुलिस चौकी आवास विकास के पास हुआ. बताया गया कि आगरा के सिकंदरा इलाके में आवास विकास की 4 दुकानें हैं. इनमें रिनोवेशन का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक 4 दुकानें भरभरा कर गिर गई.
देखें घटनास्थल से सामने आई तस्वीरें



मलबे में फंसे 8 में से 5 लोग निकाले गए
शनिवार को अचानक दुकानें भरभरा कर गिर गई. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार मलबे में 7 लोगों फंसे होने की जानकारी दी गई. जिसमें में पांच लोगों को निकाल लिया गया है. बाद में यह जानकारी सामने आई कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए.
एंबुलेंस से लोगों को भेजा रहा हॉस्पिटल
बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे के नीचे कुछ लोग फंसे हो सकते हैं. मौके पर पुलिस और रिलीफ के अधिकारी राहत कार्यों के लगे हैं. हादसे के बाद एंबुलेंस भी मौके पर बुलाई गई है. मलबे से निकलने वाले लोगों को तत्काल एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा जा रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
केरल: जिस कर्मचारी के गले में बांधा गया था पट्टा, उसने बताया आखिर क्या थी इसकी वजह
क्या आपको पता है बेसन खाने के फायदे और नुकसान, खाने से पहले पता होनी चाहिए ये बात
मम्मी-पापा बनने के बाद पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह