Atishi Offer To BJP MLA Vijendra Gupta: दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल जनवरी-फरवरी में होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी और भाजपा में वार-पलटवार का दौर विधानसभा तक में शुरू हो गया है. जानिए पूरा मामला…
बस मार्शलों को बहाल करें और आप अगले साल के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की कर सकते हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi CM Atishi) ने शुक्रवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजेंद्र गुप्ता को ये प्रस्ताव दिया. दिल्ली विधानसभा की बैठक के दौरान ये ऑफर रोहिणी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक विजेंद्र गुप्ता ( BJP MLA Vijendra Gupta) को आतिशी ने बस मार्शलों को लेकर आम आदमी पार्टी की आलोचना करने पर दी.
एलजी पर साधा निशाना
आतिशी ने कहा, “10 नवंबर को हमारी मीटिंग हुई थी. 13 नवंबर को हमने एलजी साहब को रिपोर्ट भेजी थी. आज 29 नवंबर है. अब बस मार्शलों की बहाली का प्रस्ताव उनके पास है… विजेंद्र जी कहते रहते हैं कि हमने बस मार्शलों को हटा दिया क्योंकि तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा… ठीक है. मैं भी मुख्यमंत्री हूं और अब मैं कह रही हूं, कृपया बस मार्शलों की फिर से बहाली कीजिए.”
VIDEO | “You (BJP MLA Vijender Gupta) just get the file for the appointment of bus marshals signed by the LG, I will convince my party not to field any candidate against you in Rohini, I will also campaign for you,” said Delhi CM Atishi (@AtishiAAP) speaking in the Assembly,… pic.twitter.com/XxVHRuDwlO
— Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2024
आतिशी ने मुस्कुराते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर भी कटाक्ष किया. आतिशी ने कहा, “अगर वह मुख्यमंत्री की हर बात सुनते हैं… तो वह मेरी बात भी सुन सकते हैं और बस मार्शलों को वापस ला सकते हैं.” फिर मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री ने विजेंद्र गुप्ता को प्रस्ताव दिया, “आप बस मार्शलों की नियुक्ति के लिए आप एलजी से फाइल साइन कराकर ले आइए. मैं अपनी पार्टी को आपके खिलाफ कोई भी उम्मीदवार नहीं खड़ा करने के लिए मनाऊंगी और मैं व मेरी पार्टी आपके पक्ष में प्रचार भी करेंगे.” दिल्ली परिवहन निगम की बसों में मार्शलों को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच विवाद पिछले साल अक्टूबर से जारी है.
NDTV India – Latest