भले ही आमिर खान एक शानदार एक्टर हैं और प्रोफेशनल लाइफ में उनका एक रुतबा है, लेकिन वह जहां होते हैं वहां विवाद भी उनका पीछा नहीं छोड़ती. हम आज बता रहे हैं उनसे जुड़े कुछ ऐसे ही विवादों के बारे में, जिनके लिए वह काफी सुर्खियों में रहे.
आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड को दुनिया से रूबरू कराया. ऐसे में लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने में दिलचस्पी ले रहे हैं. आमिर खान और विवादों का रिश्ता काफी पुराना है. भले ही वह एक शानदार एक्टर हैं और प्रोफेशनल लाइफ में उनका एक रुतबा है, लेकिन वह जहां होते हैं वहां विवाद भी उनका पीछा नहीं छोड़ते. हम आज बता रहे हैं उनसे जुड़े कुछ ऐसे ही विवादों के बारे में, जिनके लिए वह काफी सुर्खियों में रहे.
आमिर खान से जुड़े 6 विवाद
नर्मदा बचाओ आंदोलन
2006 में आमिर खान और मेधा पाटकर ने नर्मदा बांध की ऊंचाई बढ़ाने के गुजरात सरकार के फैसले का विरोध करने के लिए हाथ मिलाया. जिसकी बहुत आलोचना हुई थी. आमिर खान ने कहा कि वे राज्य के विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन चाहते हैं कि विस्थापित होने वाले लोगों का पुनर्वास किया जाए.
भाई के साथ विवाद
आमिर खान और उनके छोटे भाई फैसल खान ने 2000 में धर्मेश दर्शन की फिल्म मेला में साथ काम किया था. बाद में पिछले कुछ सालों में फैसल ने आमिर पर उन्हें घर में नजरबंद रखने और गलत दवा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आमिर और उनका परिवार उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर घोषित करने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद कानूनी लड़ाई चली.
3 इडियट्स विवाद
3 इडियट्स के लेखक चेतन भगत ने आमिर, राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें उचित श्रेय नहीं दिया. यह Hfल्म उनकी किताब फाइव पॉइंट्स समवन पर आधारित थी. उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आमिर खान ने जवाब दिया और कहा, “वह फिल्म के लेखक अभिजात जोशी से श्रेय छीनने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे मैं बहुत परेशान हूं. यह उनकी ओर से उस व्यक्ति से श्रेय छीनने की कोशिश है, जिसने वास्तव में स्क्रिप्ट पर काम किया है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी को भी इस बात का भ्रम नहीं होना चाहिए, अभिजात हमारी फ़िल्म के लेखक हैं.”
शाहरुख खान से विवाद
शाहरुख खान और आमिर के बीच तनाव चर रहा था. उसी बीच आमिर ने मजाक किया और कहा कि उनके कुत्ते का नाम शाहरुख है. 2009 में आमिर ने अपने ब्लॉग पर लिखा था, “मैं एक पेड़ के नीचे बैठा हूं, एक घाटी के किनारे, समुद्र तल से लगभग 5000 फीट ऊपर…अम्मी, आइरा और जुनैद मेरे बगल में हैं और हम अपने पसंदीदा बोर्ड गेम में व्यस्त हैं. शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है और मैं उसे बीच-बीच में बिस्किट खिला रहा हूं. मैं इससे ज्यादा और क्या मांग सकता हूं?’ इसके लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी.
तुर्की की यात्रा
2020 में लाल सिंह चड्ढा की मेकिंग के दौरान आमिर ने तुर्की का दौरा किया और तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोगन से मुलाकात की. तुर्की के पाकिस्तान समर्थक रुख और कश्मीर के लिए उसके समर्थन के कारण इसने सोशल मीडिया पर लगभग तूफान मचा दिया था. बाद में आमिर खान ने किसी और विवाद से बचने के लिए अपनी फिल्म की शूटिंग दूसरे बेस पर कर दी.
अमिताभ बच्चन को लेकर विवाद
साल 2005 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी कि फिल्म ब्लैक को लेकर आमिर खान ने काफी विवादास्पद बयान दिया था. आमिर ने कहा था कि वह जब फिल्म देखकर आए तो उन्हें अमिताभ बच्चन की भूमिका सिर के ऊपर से निकल गई. इस बयान के बाद आमिर और अमिताभ के बीच अनबन की खबरें भी आईं.
NDTV India – Latest
More Stories
पोल खुलती जा रही… फिर भी झूठ पर झूठ क्यों बोल रहा पाकिस्तान?
मोनालिसा से गंगूबाई तक…आपको होलिका ‘बुआ’ का कौन सा लुक आया पसंद, देखें वायरल वीडियो
पहले मछली दिखी या बादल? इस वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन से जानें अपनी पर्सनैलिटी का राज