आमिर खान का एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आमिर जूही चावला के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इनके अलावा सलमान और संगीता की गपशप ने भी सबका ध्यान खींचा.
आमिर खान ने बीते कुछ सालों में अपनी पहचान ऐसे एक्टर के तौर पर बनाई है जो परफेक्शन के साथ हर रोल में उतर जाता है. कॉमेडी करनी हो या फिर संजीदा रोल ही क्यों ना निभाने हों. आमिर खान अपने काम में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ते. लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट और अपने किरदारों में वो ऐसे उलझे कि डांस और एक्शन जैसी मसाला फिल्मों से खुद को काफी दूर कर चुके हैं. लेकिन कुछ साल पहले ऐसा नहीं था. अपने करियर की शुरुआत में आमिर खान भी अपने कंटेंप्ररी स्टार्स की तरह ही जम कर धमाल किया करते थे.
वायरल हुआ पुराना वीडियो
आमिर खान का एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आमिर खान का वो रूप दिखाई दे रहा है. जो बहुत सालों से कहीं नजर नहीं आया. इस वीडियो में आमिर खान पूरी मस्ती में झूमते हुए डांस कर रहे हैं. उनके कपड़े भी बेहद दिलचस्प और रंगीन से हैं. मंच पर इस डांस में उनका साथ दे रही हैं जूही चावला जिनके साथ आमिर खान की जोड़ी बहुत हिट रही है. दोनों कई फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं. आमिर खान की टपोरी स्टाइल ड्रेस को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी फिल्म रंगीला के गेटअप में दिख रहे हैं.
अवॉर्ड फंक्शन में किया था डांस
ये पुराना वीडियो फिल्म फेयर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है और कैप्शन में वीडियो से जुड़ी डिटेल भी शेयर की हैं. इस डिटेल के मुताबिक ये साल 1990 में आयोजित फिल्म फेयर का मंच है. आमिर खान ने 35वें फिल्म फेयर समारोह में ये खास परफॉर्मेंस दी थी. इसी शो में सलमान खान ने भी शिरकत की थी. जो ऑडियंस के बीच बैठे हैं और संगीता बिजलानी से कुछ बात कर रहे हैं. संगीता और सलमान आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं. कहा जाता है कि एक समय पर दोनों का अफेयर था और शादी तक होने वाली थी.
NDTV India – Latest
More Stories
2024 में सरकार ने डायबिटीज, ब्लड प्रेशर सहित इन दवाओं की कीमतों में दी राहत
यूपी में हुए तीन एनकाउंटर को लेकर सीएम योगी को खालिस्तानी आतंकी ने दी धमकी
‘ऐसी कोई योजना नहीं’ : केजरीवाल के संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना पर नोटिस जारी