राम प्रकाश के बेटे जय नारायण ने ‘आयुष्मान भारत’ योजना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना चलाकर बहुत अच्छा किया है. गरीब आदमी के लिए यह कार्ड बहुत बड़ा सहारा है.
अस्पताल में भर्ती गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों का ‘आयुष्मान भारत’ योजना के जरिए मुफ्त में इलाज हो रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत राम प्रकाश का हड्डी का इलाज चल रहा है.
राम प्रकाश के बेटे जय नारायण ने आईएएनएस से कहा, “मेरे पिता अस्पताल में भर्ती हैं. उनका हड्डी का इलाज चल रहा है. अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से इलाज हो रहा है. यदि हमारे पास कार्ड नहीं होता तो हमें इलाज में बहुत दिक्कत आती. हम मजदूर हैं.
लाभार्थियों ने आयुष्मान कार्ड को बताया बड़ा सहारा
उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड से पिता का अस्पताल में निःशुल्क इलाज हो रहा है. देशभर में कहीं भी इलाज कर सकते हैं. कोई दिक्कत नहीं है, अच्छा इलाज हो रहा है. पहले किसी भी सरकार ने ऐसी सुविधा नहीं दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना चलाकर बहुत अच्छा किया है. गरीब आदमी के लिए यह कार्ड बहुत बड़ा सहारा है.
योजना से हमें काफी फायदा हुआ है: जय नारायण
राशन योजना को लेकर जय नारायण ने कहा कि इस योजना से भी उन्हें काफी फायदा है. उन्होंने कहा, “हमारे पास काम नहीं होता तब भी हमारा काम चल जाता है. अब भूखे सोना नहीं पड़ता है. प्रधानमंत्री की योजना अच्छी है. वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हम उनके कार्यों से खुश हैं और उन्हें बहुत धन्यवाद देते हैं.”
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना ऐसी स्कीम है जिसका उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद करना है. यह स्वास्थ्य बीमा योजना देश में लगभग 50 करोड़ परिवारों को एक साल में पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा प्रदान करती है.
NDTV India – Latest
More Stories
‘हम बेहतर टीम से हारे’, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर
सीता माता का भव्य मंदिर बनेगा, जो दुनिया को नारी शक्ति का संदेश देगा : अमित शाह
हार में भी.. जीत में भी,जीत के बाद विराट ने अनुष्का को लगाया गले, Social Media पर वायरल हुआ क्यूट मोमेंट