एनडीटीवी के इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 में अनन्या पांडे को यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया. एनडीटीवी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजनीति, खेल और मनोरंजन जगत के कई सितारे शामिल हुए.
एनडीटीवी के इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 में अनन्या पांडे को यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया. एनडीटीवी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजनीति, खेल और मनोरंजन जगत के कई सितारे शामिल हुए. राजकुमार राव, आशा पारेख और शालिनी पासी भी इस समारोह का हिस्सा रहीं. इस दौरान अनन्या ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की. गौरतलब है कि यह साल अनन्या के लिए खास रहा, क्योंकि उन्हें खो गए हम कहां, कॉल मी बे और कंट्रोल जैसी फिल्मों में देखा गया, जिसे दर्शकों ने पसंद किया.
करीना कपूर हैं फेवरेट
ऐसे में जब अनन्या पांडे से पूछा गया कि एक के बाद एक सक्सेस देख उन्हें कैसा लगा तो उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. मैंने इस तरह की फिल्में की जिससे लोग कनेक्ट कर पाएं. मैंने भी खुद को दर्शकों से जुड़ा हुआ महसूस किया. काफी लोगों ने कहा कि उन्हें मेरा काम अच्छा लगा”. वहीं अनन्या ने अपनी फेवरेट फिल्म और रोल के बारे में भी बताया. अनन्या ने कहा कि उन्हें करीना कपूर की जब वी मेट बहुत पसंद है और गीत कैरक्टर उन्हें बहुत अच्छा लगता है. अनन्या ने कहा कि सीक्वल में काम करने का मौका मिला तो वे इस फिल्म के सीक्वल में जरूर काम करना चाहेंगी.
आशा पारेख की एडवाइस
अनन्या ने बताया कि उन्हें आशा पारेख को देख कर कैसा महसूस होता है. अनन्या ने कहा, “मैं आशा जी की बहुत बड़ी फैन हूं. आज उन्हें मिल पाई, ये मेरे लिए फैन गर्ल मोमेंट है. मेरी नानी आशा जी की बहुत बड़ी फैन थीं. मेरी मम्मी को भी आशा मैम बहुत पसंद थीं”. आशा पारेख ने यह भी बताया कि आज के युवा एक्टर्स को स्टारडम कैसे हैंडल करना चाहिए. आशा पारेख ने कहा कि सिंसेरिटी और हार्ड वर्क आपको दूर तक लेकर जाता है. जबकि अनन्या ने यूथ को एडवाइस दिया कि हमेशा काइंडनेस चूज करें.
अनन्या का वर्क फ्रंट
अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें खाली पीली, पति पत्नी और वो, ड्रीम गर्ल 2, लाइगर जैसी फिल्मों में देखा गया. पर्सनल लाइफ में उनका नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ जोड़ा गया. हालांकि अब दोनों की राहें अलग हो गई हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: शाहरुख खान ने जो काम करने में लगाए 1 महीने वो अल्लू अर्जुन ने किया एक हफ्ते में, पुष्पा 2 पहुंची 1000 करोड़ के पार
2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप देने वाले इस एक्टर ने उड़ाया पुष्पा 2 का मजाक, बोले- इतनी भीड़ तो जेसीबी की खुदाई में आ जाती है
2024 की अजय देवगन की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का जानते हैं नाम, 235 करोड़ के बजट में कमाए 68 करोड़