इजरायल और हमास सीजफायर पर हुए राजी, 15 महीने के लिए रुकेगी गाजा जंग​

 इजरायल और हमास गाजा में 15 महीने के लिए जंग रोकने पर सहमत हो गए हैं. सीजफायर के दौरान हमास, गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजरायली नागरिकों को रिहा करेगा. बदले में इजरायल भी हमास के लोगों को छोड़ेगा. हालांकि, अभी इस सीजफायर को लेकर आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. 

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. दोनों के बीच कुछ दिनों से युद्ध विराम और कैदियों की अदला-बदली को लेकर बात चल रही थी. सूत्रों ले मिली जानकारी के मुताबिक, इस बातचीत का पॉजिटिव नतीजा निकला है. इजरायल और हमास गाजा में 15 महीने के लिए जंग रोकने पर सहमत हो गए हैं. सीजफायर के दौरान हमास, गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजरायली नागरिकों को रिहा करेगा. बदले में इजरायल भी हमास के लोगों को छोड़ेगा. हालांकि, अभी इस सीजफायर को लेकर आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. 

AFP ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का पहला फेज कुल 42 दिनों का हो सकता है. सीजफायर डील के पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं. जबकि इजरायल इसकी एवज में 250 फिलिस्तीन कैदियों को छोड़ेगा.

 NDTV India – Latest