Homemade Spray For Long Hair: लगातार झड़ते बालों की वजह से कई बार तो खोपड़ी गंजी सी नजर आने लगती है. बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय.
Homemade Spray For Long Hair: लंबे, काले और घने बाल भला किसे पसंद नहीं है. अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी चोटी लंबी हो तो मार्केट में मिलने वाले महंगे हेयर प्रोडक्ट की जगह आप अपनी किचन में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल कर बालों को लंबा बना सकते हैं. दरअसल सर्दियों के मौसम में बालों से जुड़ी समस्या काफी देखी जाती है. इस मौसम में बाल झड़ने की समस्या भी काफी देखी जाती है. लगातार झड़ते बालों की वजह से कई बार तो खोपड़ी गंजी सी नजर आने लगती है. अगर आप भी नहीं चाहती कि आपकी खोपड़ी गंजी हो तो आप इन चीजों से हेयर स्प्रे बना सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं होममेड हेयर स्प्रे बनाने का तरीका.
मेथी लौंग, दालचनी और मोरिंगा पाउडर के फायदे- Methi Laung Dalchin And Moringa Powder Benefits:
मेथी दाना आपके बालों के लिए अमृत के समान है. इसमें मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों को अंदर से पोषण देने में मदद कर सकते हैं. वहीं लौंग की बात करें तो इसमें मौजूद विटामिन सी कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता है, जो बालों की मज़बूती के लिए ज़रूरी है. अगर दालचीनी के बाद करें तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ़्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफ़ंगल, विटामिन के, कॉपर, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फ़ॉस्फ़ोरस, और विटामिन बी6 जैसे पोषक तत्व पाए जाते, जो बालों की ग्रोथ और बालों को झड़ने से रोकने में मददगार है. इतना ही नहीं मोरिंगा पाउडर में मौजूद विटामिन ए और बी बालों का विकास करते हैं. यह बालों के रोमछिद्रों (follicles)को पोषण देकर बालों की रीगोथ में सहायता कर सकता है.
ये भी पढ़ें- शौक से पीते हैं मीठे ड्रिंक, तो जान से इससे होने वाले नुकसान- शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कैसे बनाएं हेयर स्प्रे- (How To Make Homemade Hair Spray)
बालों को लंबा बनाने के लिए आप मेथी, दालचीनी, लौंग और मोरिंगा के पाउडर से हेयर स्प्रे तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको लौंग, दालचीनी, मेथी, मोरिंगा के पाउडर को एक एयर टाइट कंटेनर में गरम पानी डालकर एक दिन के लिए रखना है. फिर इसे निकालकर एक बॉटल में छान लें. अब इस स्प्रे को आप रात को सोने से पहले स्कैल्प पर स्प्रे करके मसाज करें. इस उपाय को कुछ दिन तक करने के बाद आपको खुद-ब खुद असर दिखने लगेगा.
फेफड़ों के आम संक्रमण से कैसे बचें? डॉक्टर से जानें लंग इफेक्शन को ठीक करने के लिए क्या करें…
NDTV India – Latest