Remedies For Success: सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर और कंसलटेंट भावना उपाध्याय ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि पैसा और तरक्की पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए जो बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी करती हैं.
Remedies For Success: कौन नहीं चाहता कि उसके जीवन में सफलता आए, वह तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ें, धन दौलत शोहरत सब कुछ उसे मिले. लेकिन कई बार हमारे मन में इतनी नेगेटिविटी होती है कि ये नेगेटिविटी हमारे ऊपर हावी हो जाती है और हम कुछ अच्छा कर नहीं पाते हैं. ऐसे में सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर और कंसलटेंट भावना उपाध्याय (Bhavna Upadhyay Viral Video) ने हाल ही में अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि आप एक ऐसा उपाय रोज सुबह (Sheeshe Ke Samne Upay) उठकर करें, जिससे आपकी तरक्की के रास्ते खुलेंगे और यह उपाय बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी करती हैं, जिससे उन्हें सफलता मिलती हैं. तो आप भी इस तरीके को अपना सकते हैं.
आलिया भट्ट की तरह आप भी अपनाएं ये तरीका (Alia Bhatt Success Mantra)
इंस्टाग्राम पर __podcastclips and podcastclips333 नाम से बने पेज पर एस्ट्रोलॉजर भावना उपाध्याय ने एक वीडियो पोस्ट किया हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि रोज सुबह बिना नहाए धोए, बिना ब्रश किए आप सबसे पहले कमरे में लगे शीशे के सामने जाकर खड़े हो जाएं और अपनी विशेज बोलें, जो आप करना चाहते हैं, जो आप बनना चाहते हैं. ये सारी चीजें बोलने से पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ता है और आगे जाकर वह सारी चीजें होने लगती है. उन्होंने यह भी बताया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस उपाय को करती हैं, जिससे उन्हें तरक्की मिली हैं.
क्या होता है मिरर मेनिफेस्टेशन | What is mirror manifestation
शीशे के सामने खड़े होकर खुद से बात करने को मिरर मेनिफेस्टेशन या रिफ्लेक्स थेरेपी कहा जाता है, जो बेहद कारगर मानी जाती है. इसमें कांच के सामने खड़े होकर अपनी विशेज बोलते है, जिससे पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ता है और आपके काम धीरे-धीरे बनने लगते हैं.
अप्रैल की इस तारीख से बजनी शुरू हो जाएंगी शहनाईयां, यहां देखिए विवाह मुहूर्त
मिरर मेनिफेस्टेशन के फायदे | Benefits of Mirror Manifestation
पॉजिटिविटी और कॉन्फिडेंस बढ़ाएं : जब आप कांच में खुद को देखकर अपनी इच्छाएं दोहराते हैं, तो ये सेल्फ अफर्मेशन की तरह ही काम करता है. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और पॉजिटिव एनर्जी भी बढ़ती है.
लॉ ऑफ अट्रैक्शन : वास्तु के अनुसार, कांच एक रिफ्लेक्टिव सरफेस होता है, जो एनर्जी को बढ़ा सकता है. जब आप अपने मन की इच्छाएं कांच के सामने खड़े होकर दोहराते हैं, तो यह वाइब्रेशन को ब्रह्मांड में भेजने में मदद करता है, जिससे आपकी विश पूरी होने की संभावना बढ़ती है.
सबकॉन्शियस माइंड को इफेक्ट करें : साइकोलॉजिकल रूप से देखा जाए तो जब हम खुद को आईने में देखकर कोई बात दोहराते हैं, तो वह हमारे सबकॉन्शियस माइंड में गहराई से बैठ जाती है. इससे इच्छाओं को पूरा ही करने की प्रेरणा और संकल्प शक्ति मिलती है.
वास्तु और ज्योतिषीय महत्व : वास्तु के अनुसार, रात के समय आईने के सामने विश बोलना सही नहीं होता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. वहीं, सुबह के सामने खासकर सूर्योदय के दौरान जब आप अपनी विशेज को कांच के सामने बोलते हैं तो यह ज्यादा इफेक्टिव होती है और पॉजिटिविटी को बढ़ाती है.
मेंटल पीस को बढ़ाएं : जब हम कांच के सामने खुद से बात करते हैं, तो सेल्फ हीलिंग और मोटिवेशन के रूप में यह काम करता है. इससे न केवल हमारा मेंटल स्ट्रेस कम होता है, बल्कि हम अपनी इच्छाओं को और ज्यादा स्पष्ट तरीके से समझने लगते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने चैत्र नवरात्रि में मां का आशीर्वाद पाने का बताया 2 आसान उपाय, रात के समय करना है ये काम
कभी 50 रुपये के लिए बैकग्राउंड डांसर बना था ये स्टार, आज है करोड़ों की नेटवर्थ
अली गोनी और जैस्मिन भसीन मूव इन करने के बाद करेंगे इस साल शादी? दोस्त कृष्णा मुखर्जी बोलें- इस साल हो रही है…