मोनालिसा का नया वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि मोनालिसा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं.
महाकुंभ वाली मोनालिसा इस वक्त सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा चेहरा बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी सादगी से ऐसा दिल जीता कि लोग उनकी कहानी जानने में दिलचस्पी रखते हैं और उन्हें आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं. पब्लिक के प्यार और दुआओं का ही असर रहा कि मोनालिसा को बहुत ही जल्द एक फिल्म ऑफर हो गई. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें ‘द डायरीज ऑफ मणिपुर’ में कास्ट किया. सनोज ने ना केवल मोनालिसा को काम दिया बल्कि उनकी ट्रेनिंग पर भी ध्यान दे रहे हैं. मोनालिसा अब पढ़ना-लिखना सीख रही हैं और साथ ही साथ एक्टिंग और डांस के गुर भी सीख रही हैं.
मोनालिसा का इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का सबूत है कि मोना एक्टिंग और एक्सप्रेशन के मामले में धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव मोनालिसा अक्सर ही रील शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल में 90 के दशके के एक हिट गाने पर रील बनाई. आशा भोसले और कुमार सानू का ‘चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना…’ पहले ही लोगों के दिलों में बसता था. अब मोनालिसा ने 90 के दशक की यादें ताजा कीं तो फैन्स का दिल गदगद हो गया.
इंस्टाग्राम पर ज्यादातर लोग दिल वाले आइकन के साथ मोना की तारीफ करते नजर आए. एक ने तारीफ में लिखा, ओह इतनी सुंदर लड़की थी कहां. एक ने कहा, मोनालिसा एक तमिल गाना भी करो. एक ने कमेंट किया, दुनिया की वन पीस विश्व सुंदरी. बता दें कि मोनालिसा महाकुंभ में अपनी कत्थई आंखों की वजह से खूब पॉपुलर हुई थीं. उनका सादा अंदाज लोगों के दिलों में उतर गया था.
यहां देखें मोनालिसा की वायरल रील
NDTV India – Latest
More Stories
किस्सा कुर्स्क का: तब हिटलर हारा और अब जेलेंस्की! समझिए पुतिन के लिए क्यों यह बड़ी जीत है
SSC CGL 2024 Result: एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का रिजल्ट जारी,18,174 उम्मीदवार हुए पास
UP Police Constable Result: होली से पहले युवाओं को तोहफा, सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित