January 3, 2025
एक के बाद एक 50 गाड़ियां होती चली गई पंचर, सिर्फ इस चीज ने रोक दी रफ्तार...लग गया लंबा चौड़ा जाम

एक के बाद एक 50 गाड़ियां होती चली गई पंचर, सिर्फ इस चीज ने रोक दी रफ्तार…लग गया लंबा-चौड़ा जाम​

Mumbai-Nagpur Highway: हाल ही में मुंबई-नागपुर हाईवे पर यात्रियों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा गया, जब एक लोहे की शीट की वजह से हाईवे पर 50 से ज्यादा गाड़ियों के टायर पंचर हो गए.

Mumbai-Nagpur Highway: हाल ही में मुंबई-नागपुर हाईवे पर यात्रियों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा गया, जब एक लोहे की शीट की वजह से हाईवे पर 50 से ज्यादा गाड़ियों के टायर पंचर हो गए.

Mumbai-Nagpur expressway: मुंबई-नागपुर हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई….जब सड़क पर गिरे एक लोहे के बोर्ड के कारण 50 से ज्यादा गाड़ियों के टायर पंचर हो गए, जिसके बाद हाईवे पर गाड़ियों का जमावड़ा लग गया. हाईवे के व्यस्त हिस्से पर हुई इस घटना के बाद यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ गया. यह घटना महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग’ पर 29 दिसंबर की रात 10 बजे के आसपास वाशिम जिले के मालेगांव और वनोजा टोल प्लाजा के बीच हुई. बता दें कि, ये मार्ग सामरिक रूप से मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है.

घंटों तक लगा रहा जाम (50 Vehicles Punctured On Mumbai-Nagpur Samruddhi Highway)

बताया जा रहा है कि, लोहे की शीट के कारण एक के बाद एक कई चार पहिया वाहन और माल ढोने वाले ट्रकों के टायर पंचर होते चले गए. इस बीच हाईवे पर घंटों तक यातायात बाधित रहा और लंबा-चौड़ा जाम लग गया. इस कारण वहां अटके लोग पूरी रात हाईवे पर ही फंसकर रह गए. फिलहाल प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि, लोहे की शीट वहां गलती से गिरी थी या फिर किसी ने इसे जानबूझकर वहां फेंका.

लोगों को दी गई ये सलाह (50 Cars Punctured Due To Iron Board)

जाम को खोलने के लिए हाईवे अधिकारियों ने मिलकर शीट्स को हटाने की कोशिश की. इसके साथ ही यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई. यह घटना उस समय हुई है जब हाई-स्पीड कॉरिडोर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि जून में, जालना जिले के कदवांची गांव के पास समृद्धि महामार्ग पर दो कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे.

55,000 करोड़ रुपये की लागत से बना एक्सप्रेसवे (Mumbai-Nagpur Highway Massive Traffic Jam)

जानकारी के लिए बता दें कि, 701 किमी लंबा यह मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे (जिसे समृद्धि महामार्ग के नाम से भी जाना जाता है) भारत के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसके चलते मुंबई और नागपुर के बीच के सफर का समय काफी हद तक कम हो जाएगा. बता दें कि, इसे बनाने में 55,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

ये भी देखें:- बर्फ में स्नोफॉल का मजा बना सजा

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.