एक पोस्ट से बदली किस्मत…सोशल मीडिया की ताकत ने पलट दिया सारा खेल, पढ़ें बेस्टसेलर की कहानी​

 क्या कभी आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से किसी राइटर की किताब को बेस्टसेलर बनते देखा या सुना है? अगर आपका जवाब न है तो इन दिनों वायरल हो रही 40 साल की विकी बॉल की कहानी जानना तो बनता है.

Viral Author Sold 2 Books Becomes Bestseller: इंटरनेट पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है, लेकिन क्या कभी आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से किसी राइटर की किताब को बेस्टसेलर बनते देखा या सुना है? अगर आपका जवाब न है तो इन दिनों वायरल हो रही 40 साल की विकी बॉल (Vicky Ball) की कहानी जानना तो बनता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों 40 साल की विकी बॉल की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा.

गजब:- 20 फीट की एनाकोंडा है गर्लफ्रेंड, अब बिना चिपके शख्स को नहीं आती नींद, वीडियो देख लोगों की अटकी सांसें

वायरल होने से पहले तक बिकी थी बस 2 किताबें (UK bestselling author)

कॉलचेस्टर के एसेक्स में रहने वाली 40 वर्षीय विकी बॉल (जो यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स में काम करती हैं) इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. विकी (जो पहले एक स्कूल टीचर थीं) ने हाल ही में चेम्सफोर्ड के एक इवेंट में अपनी दो किताबें बेचने के प्रयास में X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट डाली. उन्होंने शाम 6:24 बजे यह पोस्ट की, जिसमें उन्होंने इवेंट में अपनी किताबें बेचने की जानकारी दी थी, लेकिन उसके बाद जो हुआ, वो यकीनन आपके भी होश उड़ा देगा.

गजब:- ये है दुनिया का सबसे लंबा कुर्ता, एक साथ समा जाएंगे कई खली, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम, जानिए किसने बनाया

गजब:-  रेगिस्तान में महिला ने UBER से बुक किया ऊंट, वीडियो देख पब्लिक को लगा 440 वोल्ट का झटका

एसेक्स की विकी बॉल की किताब हुई वायरल (UK author sold two books now bestseller)

शुरुआत में पोस्ट पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं आई. करीब 30 मिनट बाद विकी ने उसी पोस्ट पर अपडेट देते हुए लिखा कि, इवेंट में उनकी केवल दो किताबें बिकीं, लेकिन विकी की यह ईमानदारी और संघर्ष की झलक देखकर इंटरनेट पर लोग भावुक हो गए. देखते ही देखते उनकी पोस्ट वायरल हो गई और हजारों लोगों ने इसे लाइक और रीट्वीट किया. इस वायरल पोस्ट का नतीजा चौंकाने वाला था. उनकी किताब ‘पावरलेस’ रातोंरात चर्चा में आ गई और अमेजन के टीन और यंग एडल्ट फिक्शन चार्ट में ऊंचाई पर पहुंच गई. उनकी कहानी ने न केवल राइटर्स के संघर्ष को दिखाया, बल्कि सोशल मीडिया की ताकत को भी उजागर किया.

गजब:- 31 साल बाद मिला इस देश में दफन उल्लू, दिमाग घुमाकर रख देने वाली 12 पहेलियों को सुलझाने की थी शर्त

अब हैं बेस्टसेलर (How to Becomes Bestselling Author)

कई इंटरनेट यूजर्स ने विकी को समर्थन देते हुए उनकी किताबें खरीदने की अपील की. इस दौरान विकी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी पोस्ट का इतना असर होगा. यह मेरे जैसे कई लेखकों के लिए प्रेरणा है.” इस पहल ने यह साबित किया कि सोशल मीडिया, अगर सही भावना और सच्चाई के साथ इस्तेमाल किया जाए, तो यह किसी की जिंदगी बदल सकता है. विकी बॉल की कहानी लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा है, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यह कहानी उन सभी के लिए उम्मीद की किरण है जो सोचते हैं कि मेहनत और सच्चाई का कोई महत्व नहीं.

ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी

 NDTV India – Latest