एक साल में गल्फ देशों के 10 ट्रिप, चेकिंग में सेटिंग… कैसे सुरक्षा एजेंसियों के शिकंजे में आई एक्ट्रेस रान्या राव​

 Actress Ranya Rao Gold Smuggling Case: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम साउथ एक्ट्रेस रान्या राव को 14.2 किलो विदेशी सोना के साथ गिरफ्तार किया गया. रान्या के पिता रामचंद्र राव IPS ऑफिसर हैं. एयरपोर्ट पर चेकिंग में भी रान्या ने सेटिंग कर रखी थी. लेकिन उसके बाद भी वो सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में आ ही गईं.

Actress Ranya Rao Gold Smuggling Case: पिता IPS ऑफिसर, खुद साउथ की बड़ी एक्ट्रेस… लेकिन कारनामे ऐसे कि आज पिता बेटी के काम पर शर्मिंदा हैं. ये कहानी है कन्नड़ और तमिल की फेमस एक्ट्रेस रान्या राव की. रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलो विदेशी सोना के साथ गिरफ्तार किया गया. इस सोने की अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपए है. एयरपोर्ट पर सोने के साथ गिरफ्तार रान्या राव को लेकर जब जांच एजेंसी बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके घर पहुंची तो वहां से भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी जब्त किए गए. कुल मिलाकर इस मामले में 17.29 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की गई.

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुई हाल के दिनों की सबसे बड़ी जब्ती

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) अधिकारियों के अनुसार 14.2 किलो सोने की यह खेप हाल के दिनों में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर हुई सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है. मंगलवार रात हुई इस कार्रवाई के बाद अब जांच टीम इस बात की पड़ताल में जुटी है कि रान्या राव के साथ सोने की तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं?

जांच एजेसियों की नजर में कैसे आई एक्ट्रेस

दूसरी ओर इस पूरी कार्रवाई को लेकर कई तरह के सवाल भी लोगों के जेहन में उठ रहे हैं. जैसे- आखिर जांच एजेंसियों को इस तस्करी की जानकारी कैसे हुई? आखिर एक्ट्रेस कैसे जांच एजेसियों की नजर में आई? आईपीएस की बेटी होने के नाते क्या एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर कोई छूट मिल रही थी. इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं इस रिपोर्ट में.

पहले जानिए मामले में DRI ने क्या कहा?

रान्या राव की गिरफ्तारी के मामले में डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पास से 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गई हैं, जिनका अनुमानित मूल्य 12.56 करोड़ रुपये है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि अभिनेत्री रान्या राव सीनियर IPS अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं.

रान्या राव के पिता IPS अधिकारी रामचंद्र राव इस समय ‘कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं. 

सोनी तस्करी मामले में बेटी की गिरफ्तारी पर क्या बोले IPS ऑफिसर रामचंद्र राव

सोना तस्करी के मामले में बेटी की गिरफ्तारी पर रामचंद्र राव ने कहा, ” किसी भी अन्य पिता की तरह, जब यह बात मीडिया के माध्यम से मेरी जानकारी में आई तो मैं स्तब्ध होकर टूट गया. मुझे इनमें से किसी भी चीज़ की जानकारी नहीं थी. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. 

उन्होंने आगे कहा, “वह हमारे साथ नहीं रह रही है… वह अपने पति के साथ अलग रह रही है. IPS अधिकारी रामचंद्र राव ने आगे कहा कि कानून अपना काम करेगा. मेरे करियर पर कोई काला धब्बा नहीं है.

अब जानिए आखिर कैसे रान्या राव जांच एजेंसियों के नजर में आई

रान्या राव बीते एक साल में गल्फ देशों की 10 यात्राएं कर चुकी थी. बीते 15 दिन में वो 4 बार दुबई जा चुकी थी. रान्या राव की खाड़ी देशों की लगातार यात्रा से जांच एजेसियों को उसपर शक हुआ.

फिर जांच एजेसियों ने रान्या राव पर नजर रखनी शुरू की. मंगलवार रात जब रान्या राव एमीरेट्स (एयरलाइंस) की एक उड़ान से दुबई से बेंगलुरु पहुंची तो जांच के रोका गया. फिर जांच के दौरान रान्या राव के पास से 4.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें पाई गईं, जिन्हें उन्होंने छिपा कर रखा हुआ था. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रान्या राव ने सोने को पेट में बांध रखा था.

रान्या राव ने एयरपोर्ट चेकिंग में कर रखी थी सेटिंग

रान्या राव सोना तस्करी में मामले में मंगलवार को भले ही गिरफ्तार कर ली गई हो, लेकिन उनकी गल्फ कंट्री की लगातार यात्रा बता रही है कि वो इससे पहले कई बार विदेशी सोना को भारत ला चुकी होंगी. एयरपोर्ट की चेकिंग से बचने के लिए रान्या राव ने वहां भी सेटिंग कर रखी थी.

बताया जाता है कि एयरपोर्ट पर एक पुलिस कांस्टेबल रान्या राव की मदद के लिए पहले से तैयार था. रान्या उसी कांस्टेबल की मदद से एयरपोर्ट से निकलने वाली थी. लेकिन तभी पहले से रान्या पर नजर बनाए रखे डीआरई की टीम ने उसे धर दबोचा. 

रान्या राव को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के  प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. राव को सोमवार रात को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें इकोनॉमिक ऑफेंस कोर्ट में पेश किया गया. जहां से राव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 

यह भी पढ़ें – पिता IPS, खुद बड़ी एक्ट्रेस, अब एयरपोर्ट से 14 किलो सोना के साथ गिरफ्तार, जानें कौन हैं रान्या राव

 NDTV India – Latest