March 20, 2025
एडवांस बुकिंग के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी सिकंदर, सलमान खान ने की घोषणा

एडवांस बुकिंग के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी सिकंदर, सलमान खान ने की घोषणा​

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म के अब तक कई गाने रिलीज हो चुके हैं. सभी गानों को दर्शकों के मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म के अब तक कई गाने रिलीज हो चुके हैं. सभी गानों को दर्शकों के मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म के अब तक कई गाने रिलीज हो चुके हैं. सभी गानों को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. अब तक सिकंदर के पोस्टर और प्रोमो में रिलीज डेट के तौर पर सिर्फ “ईद 2025” लिखा था. ऐसे में सलमान खान के फैंस और फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के बीच सिकंदर की रिलीज को लेकर काफी कंफ्यूजन बना हुआ था, लेकिन भाईजान ने अब इस कंफ्यूजन को खत्म हो कर दिया है और खुद सिकंदर की रिलीज की घोषणा कर डाली है.

बुधवार को सलमान खान ने सिकंदर से जुड़ा अपना नया पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर के साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है. पोस्टर में सलमान खान हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में उन्होंने खुलासा किया है कि सिकंदर 30 मार्च रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दरअसल मेकर्स को लगता है कि यह रिलीज के लिए सबसे अच्छा दिन है. रविवार को बड़ी छुट्टी होगी, खासकर महाराष्ट्र में, क्योंकि उस दिन गुड़ी पड़वा भी है. इसके बाद 31 मार्च, सोमवार को रमजान ईद होगी. फिर 1 और 2 अप्रैल, मंगलवार और बुधवार को कई जगहों पर ईद की छुट्टियों का असर रहेगा. इसके बाद 4 अप्रैल, शुक्रवार से फिल्म की कमाई में फिर से तेजी आएगी. ऐसे में 6 अप्रैल, रविवार तक फिल्म का कलेक्शन बहुत अच्छा रहेगा.”

आपको बता दें कि फिल्म सिकंदर का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर अगले वीकेंड पर रिलीज होगा. उसी दौरान एडवांस बुकिंग भी शुरू होने की उम्मीद है. खबर है कि एक बड़ा इवेंट भी प्लान किया जा रहा है, जिससे फिल्म की हाइप और बढ़ेगी. सलमान खान के साथ सिकंदर में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी नजर आएंगे. फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.